जींद : शराब ठेके पर स्कार्पियो सवार युवकों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे दो व्यक्ति

हरिभूमि न्यूज़ : जींद
गांव सरफाबाद शराब ठेके पर बीती रात स्कार्पियो सवार दो युवकों ने अपने पास मौजूद असला से फायरिंग कर दी जिसमें शराब ठेके पर बैठे दो युवक बाल-बाल बच गए। सदर थाना सफीदों पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ जानलेवा हमला करने शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। गांव जागसी जिला सोनीपत निवासी सोनू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती रात वह सरफाबाद शराब ठेके पर बैठा हुआ था शराब ठेके को गांव जागसी रविंदर चलाता है
वह ठेका के अंदर रविंदर के भाई दीपक के पास में बैठ हुआ था। उसी दौरान ठेके के सामने सड़क पर काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी आई जिसमें से प्रवीण उर्फ बिना व दूसरा अंकित इसमें से उतरे। प्रवीण उर्फ बिना ने पिस्टल से तीन राउंड फायर किए तथा अंकित ने डोगा बंदूक से मेरे ऊपर जान से मारने के लिए फायर किया जो मैं बच गया। प्रवीण उर्फ बिना उपरोक्त ने फायर करने के बाद पिस्टल से बट से मेरे होठ पर चोट मारी। सदर थाना सफीदों पुलिस ने अंकित तथा प्रवीण के खिलाफ जानलेवा हमला करने शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है पुलिस मामले की जांच कर रही है। सदर थाना सफीदों प्रभारी कृष्ण ने बताया कि 2 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS