अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस टीम से की हाथापाई, एसपीओ की पकड़ी कालर

अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस टीम से की हाथापाई, एसपीओ की पकड़ी कालर
X
सतनाली पुलिस ने नामजद आरोपित के खिलाफ आईपीसी की धारा 186,353,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

महेंद्रगढ़। सतनाली एरिया में मुखबरी की सूचना पर पुलिस अवैध शराब पकड़ने गई। पुलिस का आरोप है कि अवैध शराब पकड़े जाने के डर से आरोपित ने पुलिस टीम के साथ हाथापाई की। एसपीओ रण सिंह की कालर तक पकड़ ली। किसी तरह उसे काबू किया गया। सतनाली पुलिस ने नामजद आरोपित के खिलाफ आईपीसी की धारा 186,353,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

सतनाली पुलिस थाना में कार्यरत एएसआई संदीप कुमार ने बताया है कि वह पुलिसकर्मी महिला सिपाही सरिता, एचजीएच मनोज व सिपाही देवेंद्र के साथ सरकारी गाड़ी में एसपीओ रणसिंह के साथ सतनाली बस स्टैंड पर मौजूद था। मुखबरी खास से सूचना मिली कि राजकुमार वाशी कदमा हाला आबाद रामकुमार पथराव रकबा नंगला के खेत में बने मकान के साथ लगते कपास के खेत में अवैध शराब रखकर बेच रहा है। अगर रेड की जाए तो अवैध शराब सहित काबू आ सकता है। मुखबिर की सूचना पर रेड टीम तैयार की गई और मौके पर पहुंचे। जहां पर राजकुमार मौके पर मिला। वह पुलिस के साथ हाथापाई करने लगा। एसपीओ रणसिंह की वर्दी का कालर पकड़कर खींचने लगा और जान से मारने की धमकी दी। अवैध शराब की तलाशी लेने के बाद साथी कर्मचारियों ने उसे काबू किया और उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम राजकुमार वासी कादमा हाला आबाद नंगला बताया। राजकुमार ने पुलिस के कार्य में बाधा डालकर जान से मारने की धमकी दी है।

Tags

Next Story