पंचकूला-देहरादून नेशनल हाईवे पर मची चीख-पुकार : बस और ट्रक की भीषण टक्कर, एक यात्री की मौत, कई घायल

पंचकूला-देहरादून नेशनल हाईवे पर मची चीख-पुकार : बस और ट्रक की भीषण टक्कर, एक यात्री की मौत, कई घायल
X
बस और ट्रक की जोरदार टक्कर होने से कई मजदूर खिड़कियों से बाहर जा गिरे। वहीं ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी।

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर

पंचकूला-देहरादून नेशनल हाईवे पर बीती रात गांव औरंगाबाद के नजदीक प्राइवेट बस और ट्रक के बीच में जोरदार टक्कर से एक यात्री की मौके पर मृत्यु हो गई और चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी।

बस यात्रियों राजू व सोहन ने बताया वह बदायूं के रहने वाले हैं और जीरकपुर में मजदूरी करते हैं। देर शाम वह और अन्य मजदूरों के परिवार के करीब 90 सद्स्य प्राइवेट बस मे सवार होकर बदायूं जा रहे थे। देर रात उनकी बस औरंगाबाद के नजदीक पहुंची थी। इस दौरान औरंगाबाद के नजदीक एक चालक नेशनल हाईवे पर ट्रक को मोड़ रहा था। ट्रक में टूटा हुआ कांच भरा हुआ था। इसी दौरान उनकी तेज गति से चल रही बस ट्रक में टकरा गई। ट्रक में टक्कर लगने से बस के अगले हिस्से के परखचे उड़ गए और बस में सवार उनके साथी मजदूर विजय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। जिनमें एक मजदूर की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया ।

मजदूरों ने बताया की बस और ट्रक की जोरदार टक्कर होने से कई मजदूर खिड़कियों से बाहर जा गिरे। बस में आगे सामने बैठी महिला बीमला का कहना है कि ट्रक सडक के बीच में ही चालक मोड रहा था और बस के ड्राइवर ने ब्रेक लगाई फिर भी वह ट्रक से जा टकराई और यह दुर्घटना हो गई। इस दौरान कुछ देर के लिये सड़क पर जाम भी लग गया।

पुलिस ने कब्जे मे लिया ट्रक

मामले की जांच कर रहे यमुनानगर सदर थाने के प्रभारी सुभाष चन्द्र ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सडक से कांच को हटाने के लिए जेसीबी की मदद लेकर कांच को सडक से हटाया गया और जाम को खुलवाया गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी।


अस्पताल में उपचार करवाते घायल मजदूर।


Tags

Next Story