Haryana में कबूतरबाजों पर शिकंजा, पीड़ितों के धारा 164 के तहत बयान दर्ज किए जाएंगे, नहीं मिलेगी बेल

Haryana में कबूतरबाजों पर शिकंजा, पीड़ितों के धारा 164 के तहत बयान दर्ज किए जाएंगे, नहीं मिलेगी बेल
X
अब कबूतरबाजों पर मानव तस्करी (Human trafficking) व एक्सटोरशन जैसी धाराएं भी लगेंगी ताकि सलाखों के पीछे से बाहर नहीं आ सकें।

योगेंद्र शर्मा: चंडीगढ़

अवैध तौर से अमेरिका (America) और बाकी देशों में भेजने वाले कबूतरबाजों पर शिकंजा कड़ा करने के लिए प्रदेश की एसआईटी (Special Investigation Team) ने अब खास तैयारी कर ली है। इसके तहत पीड़ितों के बयान 164 के तहत अदालत (Court) में कराने के साथ-साथ अब कबूतरबाजों पर मानव तस्करी (Human trafficking) व एक्सटोरशन जैसी धाराएं भी लगेंगी ताकि सलाखों के पीछे से बाहर नहीं आ सकें। राज्य में अभी तक 320 केस विदेश भेजने के नाम पर ठगी के दर्ज हो चुके हैं, काफी संख्या में कबूतरबाजों को अभियान चलाकर गिरफ्तार किया जा चुका है।

यहां पर याद दिला दें कि हरियाणा प्रदेश के विभिन्न जिलों के युवाओं कोरोना संक्रमण की चुनौती के बीच में अमेरिका की विभिन्न जेलों से डिपोर्ट किए गए हैं। पहली बार में 73 और दूसरी बार में 75 युवा अमेरिका से डिपोर्ट होकर आए थे। इन सभी को कबूतरबाजों ने अवैध तौर पर अमेरिका में प्रवेश कराने का वायदा कर लाखों की वसूली की थी। गृह मंत्री अनिल विज ने हरियाणा में इस तरह के मामलों में एसआईटी का गठन कर इसकी चीफ वरिष्ठ आईपीएस एवं करनाल की आईजी भारती अरोड़ा को जिम्मेवारी सौंपी है। उन्होंने अभी तक 320 मामले दर्ज हो जाने की पुष्टि कर दी है। अन्य पर शिकंजा कसा जा रहा है।

मानव तस्करी की धाराएं भी लगाई जा रही

कबूतरबाज पीड़ितों से समझौता कर और उन्हें डरा धमकार मामले को रफा दफा भी नहीं कर सकेंगे। आने वाले वक्त में जहां पीड़ितों से शपथ पत्र लिए जा रहे हैं। वहीं उनके बयान भी 164 के तहत अदालत के सामने दर्ज होंगे। इतना ही नहीं कबूतरबाजों एक्सटोरशन की धारा भी लगेगी क्योंकि एक बार विदेशों में फंसाकर युवाओं के परिवारजनों से बार बार वसूली की गई। इस तरह से अब मानव तस्करी 370 धारा के साथ ही 384 धन उगाही की धारा लग रही है। इन धााराओं का असर यह होगा कि कबूतरबाजों को जाते ही जमानत नहीं मिल सकेगी।

कई गिरफ्तार, लाखों रुपये की नकदी बरामद

एसआईटी चीफ भारती अरोड़ा और उनकी टीम में शामिल छह जिलों के एसपी लगातार कबूतरबाजों और उनके नीचे काम करने वाले सब एजेंट्स पर भी शिकंजा कस रही है। अमेरिका और बाकी देशों में भेजने वाले दर्जनों मामलों में वांछित गिरफ्तार किए गए हैं। एसआईटी चीफ भारती अरोड़ा के निर्देशों पर दर्जनों गिरफ्तार हो चुके हैं। जिसमें एक इस तरह का एजेंट भी गिरफ्तार हुआ था, जो 14 केसों वांछित चल रहा था। एसआईटी टीम में इनके पास से लाखों की रकम भी बरामद की है। खास बात यह है कि पिछले साल 2019 भी पूरे राज्य में लगभग 254 मामले दर्ज किए थे। जिसमें विदेश अमेरिका, कनाडा यूरोप आदि देशों में भेजने के नाम पर लाखों की ठगी की गई थी। इस साल के केसों की बात करें, तो 2020 में 320 मामले अभी तक सामने आ चुके हैं। छह वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया है। इनमें आईपीएस नाजनीन भसीन, राहुल शर्मा, हिमांशु गर्ग, लोकेन्द्र सिंह, शशांक कुमार और मोहित हांडा के नाम शामिल हैं।

Tags

Next Story