नशा तस्करों पर शिकंजा : यमुनानगर में स्मैक के साथ पुलिस ने तस्कर को दबोचा

नशा तस्करों पर शिकंजा : यमुनानगर में  स्मैक के साथ पुलिस ने तस्कर को दबोचा
X
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया है।

यमुनानगर : जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने हजारों रुपये की स्मैक के साथ एक नशातस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपि के कब्जे से नौ ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया।

सेल के इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि छछरौली निर्मला कुंज कॉलोनी स्टेट हाईवे से होता हुआ एक युवक कार में सवार होकर किसी अवैध नशीले पदार्थ को सप्लाई करने के लिए कहीं जा रहा है। सूचना मिलते ही एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी प्रमोद वालिया ने सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर मौके पर जांच के लिए भेजी। जांच टीम ने मार्ग पर नाकाबंदी करके वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर के बाद जांच टीम को एक कार आते हुई दिखाई दी।

जिसके तुरंत बाद जांच टीम ने कार को रोका और उसमें सवार आरोपि की तलाशी ली। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रे के रुप में ईटीओ अमित कुमार को बुलाया गया। जिसके समक्ष तलाशी के दौरान आरोपित के कब्जे से 9 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपित की पहचान शाहपुरा निवासी योगेश कुमार उर्फ योगी के नाम से हुई। पुलिस ने आरोपित की कार को भी कब्जे में लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया। मामले की जांच कर रहे प्रमोद वालिया ने कहा कि पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा के आहवान पर जिले में नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है। भविष्य में भी नशातस्करों पर कार्रवाई जारी रहेगी।


Tags

Next Story