Bullet से पटाखा बजाने वालों पर शिकंजा : जींद पुलिस ने दर्जन भर बुलेट बाइक इंपाउंड कर लगाया भारी जुर्माना, धौंस दिखाने वाले को भी नहीं बख्शा

Bullet से पटाखा बजाने वालों पर शिकंजा : जींद पुलिस ने दर्जन भर बुलेट बाइक इंपाउंड कर लगाया भारी जुर्माना, धौंस दिखाने वाले को भी नहीं बख्शा
X
मामला यहीं तक नहीं निपटा, मिस्त्री को बुलाकर बुलेट बाइकों में लगे पटाखे वाले साइलेंसरों को भी डैमेज कर दिया और साथ ही चेतावनी दी गई कि जब तक जुर्माना राशि नहीं भरी जाती और कंपनी द्वारा फिटिटड साइलेंसर नहीं लगाया जाता तब तक बाइकों को नहीं छोडा जाएगा।

हरिभूमि न्यूज. जींद

बुलेट द्वारा छोडे जा रहे पटाखों को लेकर जींद पुलिस ने बाइकर्स के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने ही अपने इलाके में कार्रवाई कर दर्जनभर बुलेट बाइकों को इम्पाउंड कर लिया और मालिकों को 25 से 35 हजार तक के चालान भरकर थमा दिए। मामला यहीं तक नहीं निपटा, मिस्त्री को बुलाकर बुलेट बाइकों में लगे पटाखे वाले साइलेंसरों को भी डैमेज कर दिया और साथ ही चेतावनी दी गई कि जब तक जुर्माना राशि नहीं भरी जाती और कंपनी द्वारा फिटिटड साइलेंसर नहीं लगाया जाता तब तक बाइकों को नहीं छोडा जाएगा।

पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि बुलेट बाईकस साइलेंसरों के साथ छेडछाड कर सडकों पर शिक्षण संस्थानों के सामने पटाखे छोड रहे हैं। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। बुलेट बाईकस द्वारा छोडे जा रहे पटाखों से हादसों का खतरा भी बना रहता है। जिसके आधार पर पुलिस ने व्यापक स्तर पर बुलेट बाईकस के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें जांचा और फिर पटाखेयुक्त साइलेंसर पाए जाने पर उन्हें इंपाउंड कर लिया।

जिस समय बुलेट बाइकर्स के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया तो सिफारिशों का सिलसिला भी शुरू हो गया। खास बात यह भी सामने आई कि नाबालिग भी बुलेट बाइक चलाते पाए गए। कुछ लोगों ने थाने में पहुंचकर अपनी पहुंच की धौंस भी दिखाई और पहुंच का हवाला भी दिया। पुलिस कर्मियों के साथ कहासुनी भी हुई। बावजूद इसके पुलिस कर्मियों ने पकडे गए बुलेट बाइकों के धडाधड चालान भर दिए और उन्हें इंपाउंड कर थाने में खडा कर दिया।

मिस्त्री को बुलाकर साइलेंसरों को किया डैमेज

पुलिस द्वारा पकडे गए बुलेट बाइकों को थाने में लाए जाने के बाद मिस्त्री को बुलाया गया और फिर हथौडे की सहायता से पटाखे वाले साइलेंसरों को डैमेज कर दिया गया। जिन लोगों ने जुर्माना राशि का ऑन लाइन भुगतान कर दिया, उन्हें पटाखे वाले डैमेज किए गए साइलेंसरों को थाने में ही हटवाकर कंपनी द्वारा अथोराइज किए गए साइलेंसरों को लगवाकर बाहर निकलने दिया गया। साथ ही बुलेट बाइकर्स को पुलिस द्वारा जुर्माना राशि तक सीमित न रहने की चेतावनी देते हुए पॉल्यूशन एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की बात कही।

सिविल लाइन थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि बुलेट बाइक से पटाखे छोड़े जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। एसपी नरेंद्र बिजरानिया के दिशा निर्देशों पर व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया। पकड़े गए बाइकों को न केवल जुर्माना किया गया, बल्कि उनके पटाखे वाले साइलेंसरों को डैमेज भी कर दिया गया है। अगर भविष्य में दोबारा पकड़े जाते है तो उनके खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए जाएंगे।


सिविल लाइन थाना में खडी पकड़ी गई बुलेट बाइकें।

Tags

Next Story