Haryana में मास्क और सेनिटाइजर के ज्यादा दाम वसूलने वालों पर शिकंजा

Haryana में मास्क और सेनिटाइजर के ज्यादा दाम वसूलने वालों पर शिकंजा
X
इस संबंध में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab Haryana High Court) ने भी संज्ञान लेते हुए राज्यों को कालाबाजारी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए कहा था। एनसीआर के गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक, पानीपत सहित कई जिलों में शिकंजा कसा गया है।

हरिभूिम ब्यूरो: चंडीगढ़

प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona infection) की चुनौती के दौरान निर्धारित दाम से ज्यादा वसूली करने वाले व्यापारियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। खास तौर पर मास्क, सेनिटाइजर और अन्य सामग्री के निर्धारित दाम से ज्यादा वसूलने के साथ-साथ नकली सामान की बिक्री करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। एनसीआर के गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक, पानीपत सहित कई जिलों में शिकंजा कसा गया है।

इस संबंध में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने भी संज्ञान लेते हुए राज्यों को कालाबाजारी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए कहा था। आंकड़ों पर गौर करें तो प्रदेश लगभग 13 हजार रिटेल दवा विक्रेता इसके अलावा 1762 दवा के थोक विक्रेता हैं। आवश्यक वस्तु अधिनियम के एक्ट की पालना और अधिक वसूली करने वालों पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल और गृहमंत्री अनिल विज ने भी कईं मौकों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए थे।

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने दो दर्जन एफआईआर दर्ज की हैं। इसके अलावा लगभग आठ सो रेट से ज्यादा वसूली संबंधी शिकायतों के बाद चालान भी किए हैं। इसमें अधिकांश मामले मास्क सैनिटाइजर के साथ-साथ अन्य कुछ सामग्री को लेकर दर्ज किए हैं। नकली सामान की बिक्री और रेट से ज्यादा वसूली को लेकर अभी भी कार्रवाई जारी है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास का कहना है कि हमारी टीम में सभी जिलों में नजर रखे हुए हैं। कहीं भी शिकायत मिली तो कार्रवाई की जा रही है, इसीलिए विक्रेताओं को इस बात का खुद भी ध्यान रखना चाहिए कि किसी से ज्यादा रेट नहीं वसूलें। सामान की गुणवत्ता भी ठीक हो।

निर्धारित रेट और क्वालिटी पर फोकस

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का कहना है कि कोरोना संक्रमण की चुनौती को देखते हुए हमने महकमे के अधिकारियों को निर्देश दिया था कि आम लोगों से रेट से ज्यादा वसूली और नकली सामान की बिक्री करने वालों पर तुरंत शिकंजा कसा जाए। पिछले कुछ अरसे पहले मास्क सैनिटाइजर और जरूरी सामान कालाबाजारी संबंधी शिकायतें मिल रही थी। हमें इन पर तुरंत शिकंजा कसने के निर्देश जारी किए थे, लेकिन इन दिनों इस तरह की शिकायतें बहुत ही कम है। अभी भी किसी जिले और शहर में अधिक वसूली संबंधी शिकायत मिली तो कार्रवाई की

Tags

Next Story