हरियाणा के इस गांव में फैली स्क्रब टायफस बीमारी, 2018 में हुई थी तीन दर्जन लोगों की मौत

हरियाणा के इस गांव में फैली स्क्रब टायफस बीमारी, 2018 में हुई थी तीन दर्जन लोगों की मौत
X
बीमारी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची और इस बीमारी से पीड़ित लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। टीम ने गांव की गलियों में दवाई का छिड़काव किया गया और घरों से पानी के सैंपल लिए।

हरिभूमि न्यूज. कलायत/कैथल

कलायत विधानसभा के गांव चंदाना में स्क्रब टायफस नामक बीमारी फैल गई है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। वर्ष 2018 में भी इस गंभीर बीमारी के कारण करीब तीन दर्जन लोगों की मौत हो गई थी। बीमारी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने डीसी प्रदीप दहिया के निर्देश पर गांव में गतिशीलता बढ़ाई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव चंदाना में पहुंची और स्क्रब टायफस नामक बीमारी से पीड़ित लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। गांव की गलियों में दवाई का छिड़काव किया गया और घरों से पानी के सैंपल लिए। जन जागरूकता और बीमारी के बचाव के लिए किए गए प्रयासों से ही बीमारी पर काबू पाया जा सकता है।

वर्ष 2018 में करीब तीन दर्जन मौतें इसी बीमारी के कारण हुई थी

वर्ष 2018 में भी इस गंभीर बीमारी के कारण करीब तीन दर्जन लोगों को अपनी जिंदगी गंवानी पड़ी थी। वर्तमान में गांव चंदाना में स्क्रब टायफस नामक गंभीर बीमारी से 16 लोग पीड़ित हैं। जो राज्य के विभिन्न सरकारी व निजी अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं। इस बीमारी की दस्तक से गांव में भय का माहौल बना है। वर्ष 2018-19 में जो करीब तीन दर्जन मौतें इस बीमारी के कारण हुई थी उसकी पुष्टि सिविल अस्पताल कैथल व पीजीआई रोहतक द्वारा भी की गई थी।


Tags

Next Story