रोहतक : पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारियों और वकीलों में हाथापाई, जानें क्यों

रोहतक : पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारियों और वकीलों में हाथापाई, जानें क्यों
X
दोनों पक्षों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

हरिभूमि न्यूज़ रोहतक

दिल्ली रोड पर बजरंग भवन के पास सोमवार दोपहर को उस समय हंगामा हो गया, जब क्रेन चालक ने एक वकील की गाड़ी उठा ली। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान लोकेंद्र फोगाट अन्य वकीलों के साथ मौके पर पहुंचे और गाड़ी छुड़वाई। इस दौरान दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। गुस्साए वकील क्रेन को भी बार परिसर में ले आए।

मामले के अनुसार एक वकील ने अपनी कार बजरंग भवन के पास खड़ी की थी। इसी दौरान नगर निगम द्वारा वाहन जप्त करने के लिए लगाई गई क्रेन को लेकर चालक मौके पर पहुंच गया। क्रेन चालक और स्टाफ ने वकील की गाड़ी जप्त कर ली। वकील ने मामले की सूचना जिला बार एसोसिएशन को दे दी। उसके बाद प्रधान लोकेंद्र फोगाट अन्य अधिवक्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों में हाथापाई और कहासुनी हुई। इसके बाद प्रधान क्रेन और गाड़ी लेकर बार परिसर में आ गए। दोनों पक्षों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है।

Tags

Next Story