पुलिस और किसानों बीच धक्का-मुक्की : बेरिकेड्स तोड़कर राज्यमंत्री कमलेश ढांडा के निवास पर पहुंचे किसान, धरना शुरू

हरिभूमि न्यूज : कैथल
भारतीय किसान यूनियन संगठन से जुड़े सैंकड़ों किसानों ने अपनी मांगों को लेकर महिला एंव राज्यमंत्री हरियाणा सरकार कमलेश ढांडा के निवास पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। किसान राज्यमंत्री के निवास पर न पहुंचे इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पहले ही मुख्य गली पर बेरीकेडस लगा लिए थे। किसानों ने बेरीकेडस तोड़ते हुए राज्यमंत्री के निवास पर तंबू लगाकर धरना दिया व सरकार के विरोध में नारेबाजी की। इस मौके पर डीएसपी रविंद्र सिंह सांगवान व तहसीलदार मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने किसानों को समझाने का प्रयास किया और धरना समाप्त करने के लिए कहा। लेकिन किसानों ने शांतिपूर्वक बैठे रहने का आश्वासन दिया।
बता दें कि किसानों ने 10 दिन पहले ही सरकार को कि जमीनों पर सरकार का कब्जा, महंगाई, बेरोजगारी, अध्यापकों की ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में दो दिवसीय धरना देने का आह्वान किया था। वीरवार को सुबह 8 बजे से ही किसान राधा स्वामी सत्संग भवन में इक्कठे होना शुरु हो गए थे। इसके बाद साढ़े 11 बजे किसान राज्यमंत्री के निवास पर धरना देने के लिए आगे बढ़े। जैसे ही किसानों ने राज्यमंत्री की गली में प्रवेश किया तो पुलिस प्रशासन ने पहले से ही बेरिकेडस लगाकर रास्ता बंद ंकिया हुआ था। किसानों ने पुलिस प्रशासन से बेरीकेडस हटाने की मांग की लेकिन पुलिस ने बेरीकेड्स नहीं हटाए तो किसानों व पुलिस प्रशासन के बीच धक्का मुक्की होने लगी और किसान बेरीकेड्स को तोड़कर आगे बढ़ गए। इसके बाद किसानों ने राज्यमंत्री के निवास के बाहर धरना शुरु कर दिया है।
भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान महाबीर चहल नरड़, पूर्व जिला प्रधान होशियार सिंह गिल, बिन्दर सिरटा, सुरेश बंदराना ने कहा कि यदि सरकार ने इन दो दिनों के धरने के दौरान उनकी मांगें नहीं मानी तो वह प्रदेश स्तर पर बैठक करके बड़ा फैसला लेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS