राजौंद नगर पालिका की चेयरपर्सन बबीता व पार्षदों को एसडीएम ने दिलाई शपथ

राजौंद नगर पालिका की चेयरपर्सन बबीता व पार्षदों को एसडीएम ने दिलाई शपथ
X
राजौंद के नगर पालिका भवन के सभागार में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया। चेयरपर्सन बबीता व सभी पार्षदों ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के राजौंद के सर्वांगीण विकास की योजना को अमलीजामा पहनाने का कार्य किया जाएगा।

राजौंद (कैथल) : एसडीएम नवीन कुमार ने राजौंद के नगर पालिका भवन के सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नगर पालिका की नवनियुक्त चेयरपर्सन बबीता व अन्य 12 पार्षदों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण करने केे बाद चेयरपर्सन बबीता व सभी पार्षदों ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के राजौंद के सर्वांगीण विकास की योजना को अमलीजामा पहनाने का कार्य किया जाएगा। राजौंद में बिजली, पानी, सफाई, गलियां जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं नागरिकों को प्राथमिकता के आधार पर उपलद्ब्रध करवाई जाएगी। सभी मिलजुल कर कार्य करेंगे और राजौंद को विकसित क्षेत्रों में शुमार करेंगे।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में चेयरपर्सन के रूप में बबीता ने शपथ ली। इसी प्रकार वार्ड 1 से विकास राणा, वार्ड 2 से जोनी देवी, वार्ड 3 से अंजू, वार्ड 4 से जोनी राणा, वार्ड 6 से विजेंद्र सिंह, वार्ड 7 से कर्मवती, वार्ड 8 से अनुराग, वार्ड 9 से संजय, वार्ड 10 से प्रोमिला, वार्ड 11 से राजबीर सिंह, वार्ड 12 से हरकिरण कौर, वार्ड 13 से अशोक कुमार ने पार्षद के रूप में शपथ ग्रहण की। बता दें कि वार्ड 5 से पार्षद राजपाल शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। इस मौके पर नपा सचिव रविंद्र, संजीव कुमार, रीटा, कपिल दीक्षित, कुलविंद्र, जितेंद्र राणा, डॉ. संदीप, सतपाल शर्मा, महेंद्र शर्मा, रामकुमार, कमल राणा, महीपाल, अशोक कुमार, रमेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Tags

Next Story