Parali Burning :अब फसल अवशेषों में आग लगाने वाले पर कार्रवाई करने एसडीएम और बीडीपीओ भी फील्ड में उतरे

Parali Burning :अब फसल अवशेषों में आग लगाने वाले पर कार्रवाई करने एसडीएम और बीडीपीओ भी फील्ड में उतरे
X
यह अधिकारी अपने-अपने उपमंडल और अधीनस्थ गांव में फसल अवशेषों में आग लगाने वाले लोगों पर तुरंत और सख्त कार्रवाई करेंगे और इसकी रिपोर्ट तुरंत जिला मुख्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।

Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र जिले में फसल अवशेषों में आग लगाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अब एसडीएम और बीडीपीओ भी फील्ड में उतर गए है। अब एसडीएम अपने-अपने उपमंडल और बीडीपीओ अपने-अपने खंड में फसल अवशेषों में आग लगाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाएंगे। अहम पहलू यह है कि उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कुरुक्षेत्र जिले के अधिकारियों को डयूटी रोस्टर भी जारी कर दिया है।

उपायुक्त शांतनु शर्मा ने जारी आदेशों में कहा है कि एसडीएम सुरेंद्र पाल को थानेसर, एसडीएम पुलकित मल्होत्रा को शाहबाद, एसडीएम सोनू राम को पिहोवा, एसडीएम नसीब कुमार को लाडवा उपमंडल का ओवरआल इंचार्ज नियुक्त किया है। यह अधिकारी अपने-अपने उपमंडल और अधीनस्थ गांव में फसल अवशेषों में आग लगाने वाले लोगों पर तुरंत और सख्त कार्रवाई करेंगे और इसकी रिपोर्ट तुरंत जिला मुख्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर बीडीपीओ की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में बीडीपीओ और 2 अधिकारियों को शामिल किया गया है। इस सीजन के लिए पिपली ब्लॉक के लिए बीडीपीओ बलराम गुप्ता, क्यूसीआई शीशपाल, बीएओ गुलाब सिंह की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि थानेसर ब्लॉक के लिए बीडीपीओ बलराम गुप्ता, एसडीएओ जितेंद्र मेहता, बीएओ विनोद कुमार, शाहबाद ब्लॉक के लिए बीडीपीओ सुमित बख्शी, एएई राजेश वर्मा, बीएओ ओमप्रकाश, बाबैन ब्लॉक के लिए बीडीपीओ सुमित बख्शी, एडीओ शम्मी गहलोत, बीएओ शशीकांत, पिहोवा ब्लॉक के लिए बीडीपीओ विकास, एसडीओ मनीष वत्स, बीएओ प्रदीप कुमार, लाडवा ब्लॉक के लिए बीडीपीओ रुबल, एपीपीओ अनिल चौहान, बीएओ अमित कुमार, इस्माईलाबाद ब्लॉक के लिए बीडीपीओ अंकित कुमार, एसीडीओ बलजिंद्र सिंह, बीटीएम दलबीर सिंह की डयूटी लगाई गई है। उपायुक्त ने कहा कि इन अधिकारियों के अलावा प्रत्येक गांव में कृषि विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा ग्राम अनुसार ग्राम सचिव और पटवारी की भी ड्यूटी लगाई गई है।

फसल अवशेषों में आग लगाने पर 50 लोगों पर किया 1 लाख 27 हजार 500 रुपए का जुर्माना

कुरुक्षेत्र जिले में फसल अवशेषों में आग लगाने वाले किसानों को सेटेलाइट के साथ-साथ पटवारी, ग्राम सचिव व अन्य अधिकारियों के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। इन दोनों माध्यमों के जरिए जिले में अब तक 57 जगहों पर फसल अवशेषों में आग लगाने की सूचना मिली है, इनमें से हरसेक सेटेलाइट से 28 और पटवारी, ग्राम सचिव के माध्यम से 29 सूचनाएं प्राप्त हुई है। इन 57 जगहों में 50 जगहों पर आग लगाने की सूचना सही मिली है और 1 मामले में अभी कार्रवाई की जा रही है। अहम पहलू यह है कि फसल अवशेषों में आग लगाने वाले 50 किसानों के खिलाफ कार्रवाई की गई और 1 लाख 27 हजार 500 रुपए का जुर्माना भी किया गया है। इस जुर्माने की राशि में से 1 लाख 12 हजार 500 रुपए की राशि जमा करवा ली गई है। अब तक कृषि विभाग के अधिकारियों को विभिन्न साधनों के जरिए 29 मामलों और हरसेक के माध्यम से 28 मामलों सहित 57 स्थानों पर फसल अवशेषों में आग लगाने की सूचना मिली। इन सूचनाओं के आधार पर 50 जगहों पर फसल अवशेषों में आग लगाने की सूचना सही पाई गई। इन 50 जगहों पर आग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। यहां पर 50 लोगों के खिलाफ चालान करके 1 लाख 27 हजार 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया।

ये भी पढ़ें- Haryana Politics : लोगाें के दबाव तथा सांसद बेटे द्वारा बेपरवाह होकर फैसला लेने की बात को भी पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने किया नजरअंदाज, जानें क्यों...


Tags

Next Story