भ्रष्टाचार मामले में फंसे एसडीएम व उनकी पत्नी ने लगाई अग्रिम जमानत याचिका

भ्रष्टाचार मामले में फंसे एसडीएम व उनकी पत्नी ने लगाई अग्रिम जमानत याचिका
X
मामला दर्ज होने से पहले ही एसडीएम भारत भूषण कौशिक छुट्टी लेकर चले गए थे और विजीलेंस टीमें उनकी व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही हैं।

फतेहाबाद : रतिया में एक प्रोपर्टी की खरीद मामले में हुए भ्रष्टाचार के मामले में नामजद रतिया के एसडीएम भारत भूषण कौशिक, उनकी पत्नी सारिका तथा इस मामले में आरोपी बर्खास्त पुलिस कर्मचारी बाला सिंह की पत्नी कर्मजीत कौर ने अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील जिंदल की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। इन याचिकाओं पर वीरवार को अदालत द्वारा सुनवाई की जाएगी।

वीरवार को एडीजे बलवंत सिंह ड्यूटी मैजिस्ट्रेट होंगे, इसलिए अब यह मामला उनकी कोर्ट में सुनवाई के लिए जाएगा। मामला दर्ज होने से पहले ही एसडीएम भारत भूषण कौशिक छुट्टी लेकर चले गए थे और विजीलेंस टीमें उनकी व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपियों ने अग्रिम जमानत के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। वहीं भ्रष्टाचार के इस मामले में गिरफ्तार एकमात्र आरोपी पटवारी मदनलाल को उपायुक्त प्रदीप कुमार ने निलंबित कर दिया है। जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल ने इस बारे पुष्टि की है।

Tags

Next Story