ठेकेदार से 77 हजार की रिश्वत लेते हरियाणा बिजली निगम के SDO और जेई रंगे हाथ गिरफ्तार

ठेकेदार से 77 हजार की रिश्वत लेते हरियाणा बिजली निगम के SDO और जेई रंगे हाथ गिरफ्तार
X
आरोपियों ने बिजली निगम में भवन का निर्माण करने वाले ठेकेदार से उसका बकाया 19 लाख रुपये का बिल पास करने की एवज में 77 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।

पानीपत। हरियाणा विजिलेंस के पानीपत ब्यूरो की टीम ने बिजली निगम के सब डिवीजन ऑफिसर राकेश कुमार व जूनियन इंजीनियर राजेश कुमार को एक ठेकेदार से 77 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बिजली निगम में भवन का निर्माण करने वाले ठेकेदार से उसका बकाया 19 लाख रुपये का बिल पास करने की एवज में 77 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। वहीं आरोपियों पर थाना विजिलेंस करनाल में भ्रष्टाचार एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।

विजिलेंस ने आरोपियों की पानीपत के सिविल अस्पताल में मेडिकल जांच करवा कर दोनों को पानीपत पुलिस के हवाले कर दिया। शनिवार को विजिलेंस दोनों आरोपियों को पानीपत पुलिस से अपनी हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश करेगी। विजिलेंस के पानीपत ब्यूरो के इंस्पेक्टर सुमित कुमार ने बताया कि उन्हें शिकायतकर्ता एक ठेकेदार ने शिकायत दी थी। शिकायत में बताया था कि उसने पानीपत के काबड़ी रोड पर बिजली निगम की सब डिवीजन का भवन बनाने का ठेका सन् 2021 लिया था, निर्माण कार्य अभी चल रहा है काम की पेमेंट करीब 19 लाख रुपए बकाया था।

इन बिलों को पास करवाने के लिए वह बिजली निगम में कंसट्रक्शन का काम देखने वाले एसडीओ राकेश कुमार व जेई राजेश कुमार ने उनके बकाया बिल का भुगतान देने की एवज रुपए की रिश्वत मांगी। दोनों ने 77 हजार रुपये की मांग की थी। वहीं ठेकेदार ने रिश्वतखोरी की शिकायत विजिलेंस के पानीपत ब्यूरो से की। विजिलेंस ब्यूरो ने रेड के लिए टीम तैयार की और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में एसडीओ राकेश व जेई राजेश रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। विजिलेंस ने दोनों के पास से ठेकेदार द्वारा दी गई 77 हजार रुपये की राशि बरामद की है।

Tags

Next Story