ठेकेदार से साढ़े पांच लाख की रिश्वत लेता एसडीओ गिरफ्तार

ठेकेदार से साढ़े पांच लाख की रिश्वत लेता एसडीओ गिरफ्तार
X
एसडीओ धर्मेंद्र हुड्डा रोहतक किलोई का रहने वाला है और सेक्टर 33 चंडीगढ़ ऑफिस में कार्यरत है।

हरियाणा लोक निर्माण विभाग की इलेक्ट्रिकल विंग में एसडीओ धर्मेंद्र हुड्डा को एक ठेकेदार से 5 लाख 50 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। पंचकूला सेक्टर 11 की मार्केट में एसडीओ रिश्वत लेने के लिए दिए गए वक्त पर पहुंचा। इस दौरान विजिलेंस टीम ने इसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान वहां पर भारी भीड़ एकत्र हो गई और एसडीओ के हाथ धुल गए गए जिसमें उसके हाथ लाल हो गए।

हरियाणा पीडब्ल्यूडी इलेक्ट्रिकल्स विंग में करप्शन को लेकर पहले भी कई बार सवाल उठते रहे हैं। हरियाणा विजिलेंस विभाग की ओर से पंचकूला के सेक्टर 17 में देर शाम उसको ले जाकर पूछताछ की गई है। एसडीओ धर्मेंद्र हुड्डा रोहतक किलोई का रहने वाला है और सेक्टर 33 चंडीगढ़ ऑफिस में कार्यरत है। हरियाणा विजिलेंस की ओर से डीएसपी विजिलेंस शरीफ सिंह एसआई संजय और एएसआई प्रदीप एसआई जगदीश और नरेश अन्य टीम ने यह कार्रवाई की उनके साथ में रायपुर रानी के तहसीलदार ड्यूटी मजिस्ट्रेट वीरेंद्र गिल थे। विभाग के अफसरों मैं इस घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि विभाग में हर काम को लेकर एक फिक्स रेट रिश्वत का होने के आरोप लगते रहे हैं। आरोप है कि उक्त एसडीओ 300000 की रिश्वत पहले वसूल चुका है ठेकेदार संदीप कुमार की पंचकूला सेक्टर 11 मार्केट में वी एस इलेक्ट्रिकल के नाम से अपनी दुकान है संदीप बिजली का सामान सप्लाई करता है इसके साथ-साथ व ठेकेदारी का काम भी करता है।

Tags

Next Story