लाइसेंस नवीनीकरण के नाम पर रिश्वत लेता प्रदूषण विभाग का एसडीओ गिरफ्तार

हरिभूमि न्यूज : भिवानी
क्रेशर के लाइसेंस नवीनीकरण के नाम पर 28 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए सीएम उड़नदस्ते व विजिलेंस की संयुक्त टीम ने पोलूशन कंट्रोल बोर्ड के एसडीओ को पकड़ा है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
विजिलेंस टीम से मिली जानकारी के अनुसार खानक में क्रेशर चलाने वाले एक क्रेशर मालिक ने लाईसेंस नवीनीकरण कराने के नाम पर 26 मार्च को उक्त कार्यालय में एप्लाई किया था। क्रेशर मालिक बार-बार लाइसेंस नवीनकरण के नाम पर अधिकारी से मिलता रहा, लेकिन उक्त अधिकारी क्रेशर मालिक को टरकाता रहा। बाद में अधिकारी ने लाइसेंस नवीनीकरण करने के नाम पर क्रेशर मालिक से 50 हजार रुपये मांगे, लेकिन आखिर में 30 हजार रुपये में सौदा तय हुआ।
इस मामले में एसडीओ मोहित मुदगिल क्रेशर मालिक से दो हजार रुपये पहले ही ले चुका था। पीड़ित ने 28 हजार रुपये उक्त अधिकारी को देने थे। सूचना मिलने के बाद आज सीएम उड़नदस्ता व विजिलेंस की टीम ने उपायुक्त से डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने की मांग की। जिस पर जिला राजस्व अधिकारी को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। टीम ने शिकायतकर्ता को 28 हजार रुपये पाऊडर लगाकर दे दिए। उसके बाद शिकायकर्ता ने उक्त राशि एसडीओ को थमा दी। कुछ देर बाद टीम ने उक्त अधिकारी को रिश्वत के पैसों सहित पकड़ लिया। अधिकारी से रिश्वत के पैसे भी बरामद हो गए। फिलहाल पुलिस आरोपित अधिकारी से पूछताछ कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS