हेल्थ यूनिवर्सिटी के वीसी की तलाश तेज, आवेदन 18 तक

हेल्थ यूनिवर्सिटी के वीसी की तलाश तेज, आवेदन 18 तक
X
कोविड के बीच कुलपति (Vice Chancellor) बनने के लिए रेस शुरू हो चुकी है। लेकिन देखना ये है कि महामारी के बीच कुलपति डॉ. ओपी कालरा की जगह नए वीसी आते हैं या डॉ. कालरा का ही कार्यकाल बढ़ाया जाएगा।

हरिभूमि न्यूज:रोहतक

पंडित भगवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस (PGIMS) के लिए नए वीसी की तलाश तेज कर दी गई है। कुलपति डॉ. ओपी कालरा (Dr O.P Kalra) का दूसरा कार्यकाल इसी महीने पूरा होने वाला है।

डीएमईआर की ओर से 18 मई तक आवेदन मांग लिए गए हैं। इसके बाद कोई आवदेन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। कोविड के बीच कुलपति बनने के लिए रेस शुरू हो चुकी है। लेकिन देखना ये है कि महामारी के बीच कुलपति डॉ. ओपी कालरा की जगह नए वीसी आते हैं या डॉ. कालरा का ही कार्यकाल बढ़ाया जाएगा। जाने-माने नेफ्रोलोजिस्ट डॉ. ओपी कालरा मई 2015 में हेल्थ यूनिवर्सिटी के कुलपति बनाए गए थे। वैसे तो वीसी का कायार्काल तीन साल का होता है, लेकिन उपलब्धियों को देखते हुए उनका कायार्काल तीन साल के लिए बढ़़ा दिया गया था। ऐसे ही यूनिवर्सिटी के पहले कुलपति डॉ. एसएस सांगवान ने भी दो कार्यकाल पूरे किए थे।

Tags

Next Story