लुवास में दूसरा दीक्षांत समारोह : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बोले - नौकरी लेने वाले नहीं देने वाले बनो

हिसार : लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं विज्ञान विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। समारोह में लगभग 500 विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा डिग्रियां दी गई। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जय प्रकाश दलाल, स्थानीय निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।
राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नौकरी लेने वाले नहीं नौकरी देने वाले बनो। उन्होंने कहा कि यहां डिग्री लेने वाले विद्यार्थी आगे बढ़े, क्योंकि आप ऐसों का इलाज करते हैं, जो कुछ बता नहीं सकते। इसके लिए आपका प्रकृति प्रेमी होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर एमबीबीएस डॉक्टर गार्ड हैं, तो आप सुपर गार्ड हैं। राज्यपाल ने कहा कि यहां पर 24 में से गोल्ड मेडल लेने वालों में 11 महिलाएं थी। लड़कियों का आगे आना शुभ संकेत है। लड़कियां आगे निकलेगी तो समाज और देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2030 तक पूरे विश्व में 30 करोड़ नौकरियां निकलेंगी, विदेश में जाएं, नाम कमाए, लेकिन भारत को न भूलें।
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि देश के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब केंद्र की सरकारी विभागों में कोई भी पोस्ट खाली नहीं रहेगी। केंद्र सरकार ने इस साल 10 लाख नौकरियां देने का निर्णय लिया हुआ है। केंद्र सरकार ने पिछले 4 महीनों में करीब सवा दो लाख नौकरियां दी है और इस साल के बचे 8 महीनों में इसे भी पूरा कर लिया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई एडीओ तथा वेटरनरी सर्जन की पोस्टों को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि एडीओ के लिए 600 पोस्ट तथा वेटरनरी सर्जन के लिए 300 पोस्ट सरकार द्वारा निकाली गई थी, लेकिन हरियाणा लोक सेवा आयोग ने परीक्षा का जो पैटर्न अपनाया, उसमें मात्र 10 फ़ीसदी ही रिटर्न टेस्ट पास कर पाए। उन्होंने कहा कि वेटरनरी के लिए जो रिटन टेस्ट लिया गया, उसमें 26 प्रश्नों के उत्तर ही गलत थे, इसकी जिम्मेवारी कौन लेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को इस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए और जिसकी गलती है, उसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS