एचएयू : स्नातकोत्तर डिप्लोमा में दाखिला के लिए दूसरी काउंसलिंग 21 दिसंबर को

एचएयू : स्नातकोत्तर डिप्लोमा में दाखिला के लिए दूसरी काउंसलिंग 21 दिसंबर को
X
यह जानकारी विश्वविद्यालय के मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. राजबीर सिंह ने दी। काउंसलिंग सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगी।

हिसार : चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार में सत्र 2020-21 के लिए एक-एक वर्षीय दो स्नातकोत्तर डिप्लोमा में दाखिले के लिए दूसरी ऑफलाइन काउंसलिंग 21 दिसंबर को होगी। काउंसलिंग सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगी।

यह जानकारी विश्वविद्यालय के मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. राजबीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के भाषा एवं हरियाणवी संस्कृति विभाग की ओर से एक वर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा इन कम्यूनिकेशन स्कील्स इन इंगलिश और स्नातकोत्तर डिप्लोमा अंग्रेजी-हिंदी अनुवाद के लिए मांगे गए थे। अब इनकी दूसरी आफलाइन काउंसलिंग 21 दिसंबर को होगी जिसमें फीस जमा करवाने का समय दोपहर 2:00 बजे का होगा।

बता दें कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में सत्र 2020-21 के लिए एक-एक वर्षीय दो स्नातकोत्तर डिप्लोमा में दाखिले के लिए आवेदन मांगे थे।

Tags

Next Story