Narnaul : मुकुंदपुरा में एक सप्ताह में पकड़ा गया दूसरा तेंदुआ

Narnau News : नारनौल शहर के नजदीकी गांव मुकुंदपुरा में बुधवार रात्रि को एक और तेंदुआ (Leopard) पिंजरे में कैद हो गया है। एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है, जब तेंदुआ काबू किया गया है। इससे पहले बीते शुक्रवार रात्रि को भी एक तेंदुआ पिंजरे में काबू किया गया था।
जानकारी के अनुसार पिछले दो माह से मुकुंदपुरा एवं आसपास के गांवों में तेंदुआ देखा गया था। तेंदुए ने कई कुत्तों को अपना शिकार भी बनाया था, जिसकी वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ था। ग्रामीणों की मांग पर वन्यजीव विभाग की टीम ने करीब दो स्थानों पर पिंजरे लगाए थे। बीते शुक्रवार को एक तेंदुआ काबू किया गया था। उसके बाद यह दूसरा तेंदुआ है, जो कि जिले में काबू हुआ है। यह तेंदुआ काबू होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। हालांकि उनका कहना है कि अभी अन्य तेंदुए या जंगली जानवर और मिल सकते हैं।
बता दें कि दूसरे जिस गांव मूसनौता में जंगली जानवर दिखा है, वह मुकुंदुपरा से करीब 15 किलोमीटर दूर है। इनके बीच व आस-पास पहाड़ी एरिया में करीब 25 गांव है। इनमें घाटासेर, बेरूंडला, बिगोपुर, सरेली, इस्लामपुरा, नया गांव, गांवड़ी, रोपड़ सराय, मूसनौता, नांगल दर्गु, पांचनौता, बायल, रावता की ढाणी, गोलवा, भखरीजा, गंगुताना, दौखेरा, भेडंटी, धानौता, दनचौली, छिलरो, नापला व नारहेड़ी गांव है। इन गांवाके ईद-गिर्द जंगल व पहाड़ी एरिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS