15 वर्षीय बेटी की हत्या करके चुपके से कर दिया अंतिम संस्कार, पुलिस ने उठाई अस्थियां, पिता रिमांड पर

हरिभूमि न्यूज. गन्नौर
पुरखास गांव में एक बाप ने अपनी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी की जहर देकर हत्या कर दी। आराेपी पिता ने बृहस्पतिवार की सुबह करीब 5 बजे अपनी बेटी का बिना किसी को बताए ही अंतिम संस्कार भी कर दिया। लेकिन जब मामले की भनक थाना गन्नौर पुलिस को लगी तो पुलिस की टीम गांव में पहुंची और मृतका के माता-पिता से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान शक होने पर पुलिस बृहस्पतिवार देर रात आरोपी पिता को थाना गन्नौर ले आई और हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित पिता को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस पिता से अपने बेटी करने के पीछे के कारणों को जानने का प्रयास करेगी।
अस्थियों को जांच के लिए मधुबन भेजा
पिता ने अपनी नाबालिग लड़की की हत्या के बाद आनन-फानन में उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया था। जिसके चलते शुक्रवार को थाना गन्नौर पुलिस ने एफएसएल टीम को गांव के शमशान घाट पर बुलाया। टीम ने शमशान घाट पर मृतका की अस्थियों को कब्जे में लेकर जांच के लिए मधुबन भेज दिया है।
तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी मृतका
बता दें कि मृतक युवती तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। मृतका के दो भाई थे जो उससे छोटे हैं। बीच के भाई की उम्र लगभग 12 साल की है। वहीं छोटा भाई मृतका से 5-6 वर्ष छोटा है। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग को लेकर हुए विवाद के चलते पिता ने इस वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस की शिकायत पर मामला दर्ज
थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि गन्नौर थाना के एसआई अमित कुमार को मामले की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने एसआई अमित कुमार के ब्यान पर ही आरोपित पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल यही सामने आया है कि लड़की की हत्या जहर देकर की गई है। पुलिस ने आरोपित को रिमांड पर लिया। उससे हत्या के स्पष्ट कारणों का पता लगाने का पुलिस प्रयास कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS