हथीन में विकसित जाएगा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का सेक्टर, सीएम खट्टर ने की घोषणा

हथीन में विकसित जाएगा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का सेक्टर, सीएम खट्टर ने की घोषणा
X
मुख्यमंत्री ने हथीन में जनसंवाद कार्यस्रक्रम के दौरान कहा कि हथीन कस्बे में सीवरेज और पानी की समस्या को दूर किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को एक परियोजना बनाने के निर्देश दिए।

हथीन (पलवल)। पलवल जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal Khattar) ने कहा कि हथीन में जल्द ही हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का एक सेक्टर विकसित किया जाएगा, इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि हथीन में एक लाइब्रेरी भी स्थापित की जाएगी तथा सामाजिक समारोह व कार्यक्रमों के आयोजन की सुविधा के लिए एक सामुदायिक केंद्र भी स्थापित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने हथीन में जनसंवाद कार्यस्रक्रम के दौरान कहा कि हथीन कस्बे में सीवरेज और पानी की समस्या को दूर किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को एक परियोजना बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने हथीन में सीवरेज सफाई के लिए जेटिंग मशीन की मंजूरी भी प्रदान की तथा सीवरेज सफाई हेतु सुपर सकर मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

सीएम ने कहा कि पलवल के विकास पर तेजी से काम हो रहा है और हमारी सरकार ने हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मूलमंत्र पर चलते हुए सभी क्षेत्रों का समान विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त शासन प्रदान किया है और आज युवाओं की मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां लग रही हैं।

Tags

Next Story