हरियाणा में सेक्टरवासियों को मिलेगी राहत, इनहांसमेंट पर दाेबारा 'सेटलमेंट स्कीम' लांच करेगा HSVP

चंडीगढ़। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ( एचएसवीपी ) इनहांसमेंट पर जल्द ही 'लास्ट एंड फाइनल सेटलमेंट स्कीम' को दोबारा लांच करने जा रहा है। इस सेटलमेंट स्कीम में उन शेष बचे 17 सेक्टरों को राशि अपडेट होगी। जिनमें एचएसवीपी ने इनहांसमेंट नोटिस जारी कर रखें हैं तथा ये सेक्टर किसी कारणवश पहली सेटलमेंट स्कीम में शामिल नहीं हो पाए थे। इन सभी 17 सेक्टरों की फाइल को सीएम कार्यालय से स्वीकृती मिल चुकी है। इस समय सभी सेक्टरों के रिकार्ड क्रास चैक की प्रकिया चल रही है।
डाटा वेरिफिकेशन के बाद जल्द ही इस सेटलमेंट स्कीम को लांच कर दिया जाएगा। इस स्कीम के तहत राशि अपडेट होने के बाद अलाॅटियों को एकमुश्त देय डिमांड राशि एक निर्धारित समय सीमा में अदा करनी होगी। सेटलमेंट स्कीम में शामिल 17 सेक्टरों के अलावा एचएसवीपी के पाचों जोन में 13 सेक्टर ऐसे हैं। जिनमें कोर्ट के आदेशों के बाद इनहांसमेंट के नये डिमांड नोटिस जारी होने हैं। इन सेक्टरों की भी जल्द राशि अपडेट होगी, लेकिन इन्हे 'सेटलमेंट स्कीम' में शामिल करने पर संशय है। इन सेक्टरों में रिकेलकुलेशन के बाद इनहांसमेंट की बकाया राशि के सीधे डिमांड नोटिस को जारी किये जाएंगे। एक प्रकार से प्रदेश के कुल 30 सेक्टरों के लगभग 25 हजार प्लाटधारकों पर जल्द इनहांसमेंट का बोझ पड़ने वाला है। इन सेकटरों की रिकेलकुलेशन में कुछ सेकटरों में 40 से 60 प्रतिशत तो कई सेकटरों में नाममात्र राशि घटी है। रिकेलकुलेशन को लेकर कई सेक्टर आरडब्ल्यूए ने एचएसवीपी पर नियमों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए पुनः रिकेलकुलेशन की मांग की है।
राशि अपडेट से पहले गड़बडियों को ठीक करे एचएसवीपी : वत्स
ऑल सेक्टर रेजिडेनटस वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वत्स ने कहा कि एचएसवीपी को जल्दबाजी में सेटलमेंट स्कीम लांच करने से पहले रिकेलकुलेशन में हुई गड़बडियों को ठीक करना चाहिए, जोनल स्तर से जो फाईल रिकेलकुलेशन के बाद मुख्यालय पहुंची है, उनमें कई सेकटरों की रिकेलकुलेशन में बड़े स्तर पर नियमों की अनदेखी के मामले सामने आये हैं। इसको लेकर सम्बन्धित सेकटरों की आरडब्ल्यूए ने आपत्ति दर्ज करायी है। एसोसिएशन की मांग है कि राशि अपडेट से पहले सम्बन्धित सेकटरों की आरडब्ल्यूए का पक्ष सुनकर रिकेलकुलेशन में छोड़ी गयी सभी कमियों को दूर किया जाये। वत्स ने वर्ष 2021 में जारी पहली सेटलमेंट स्कीम में किन्ही कारणों से इनहांसमेंट राशि नही भर सके प्लाटधारकों को भी बकाया राशि भरने का एक अवसर ओर देने करने की मांग की।
एचएसवीपी के पाचों जोन से निम्न सेकटरों की होगी राशि अपडेट
सोनीपत : सेक्टर- 15 व 23, पानीपत : सेक्टर- 29 व 29 पार्ट टू, फतेहाबाद : सेक्टर 11, पंचकुला : सेक्टर- 20 व 24, हांसी : सेक्टर- 5 व 6 पार्ट, फरीदाबाद : सेक्टर- 5, 20 ए, 20 बी, 58, 56 व 56 ए, 77, 78, रेवाड़ी : 3 पार्ट, पलवल : सेक्टर 12, फरीदाबाद : सेक्टर 59 टू व 56 ए, सिरसा : सेक्टर 19 वन, थ्री व 20, हिसार : सेक्टर 1- 4, 15 ए, 9,11 व 4 पार्ट टू, बहादुरगढ : 9 व 9 ए व 2
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS