दीपावली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी : चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगाहें, जरा सी चूक पर ...

हरिभूमि न्यूज : रोहतक
त्योहारी सीजन काे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती बतरनी शुरू कर दी है। बाजारों में जाम न लगे, इसलिए बेरिकेडस लगाकर प्रबंध किए गए हैं। भीड़ को देखते हुए बाजारों में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। किला रोड पर मस्जिद के पास पुलिस पोस्ट बनाई गई है। मचान पर दूरबीन के साथ पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं। किला रोड, भिवानी स्टैंड, दुर्गा भवन, झज्जर रोड, गोहाना अड्डा और शांत मई पर सड़कों पर मिलने वाले चार पहिया वाहनों के चालान किए जा रहे हैं। इसके अलावा ऑटो थ्री व्हीलर के बाजार में प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। ऑटो थ्री व्हीलर के लिए शांत मई से गोहाना अड्डा, माता दरवाजा का रूट तैयार किया गया है। अम्बेड़कर चौक से एलिवेटेड रोड से ऑटो पुराना बस अड्डा जा सकते हैं। एसपी उदय सिंह मीना ने बुधवार को सभी एसएचओ की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि शहर में कहीं भी जाम न लगने दिया जाए। आदेश दिए गए कि जाम खुलवाने के लिए जरूरत पड़े तो वाहन जब्त किए जाएं। हर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड के जवानों की संख्या बढ़ाई गई है।
नियमों की अवेहलना करने पर 70 वाहनों के चालान काटे गए। शहर की सड़क पर बिना नम्बर प्लेट के दौड़ रहे 5 वाहन, इसके अलावा बिना हेलमेट के 8, दोपहिया वाहन पर ट्रिपल राइडिंंग करने वाले 9, ब्लैक फिल्म का प्रयोग करने पर एक चालान किया गया। नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने वाले 47 वाहनों के चालान किए गए।
एसपी उदय सिंह मीना ने सभी एसएचओ को आदेश दिए कि बाजारों में पुलिस सुरक्षा बढ़ाई जाए। ज्यादा से ज्यादा फोर्स को गश्त व नाकाबंदी पर तैनात किया गया है। सीआईए की टीमें निरंतर गश्त कर रही है। स्वेट टीम को शहर में तैनात किया गया है। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में देर रात तक गश्त करने के आदेश दिए गए हैं। धर्मशाला, होटल व अन्य स्थानों की भी जांच की जा रही है।
नियमों का पालन करें
आमजन से अपील है कि सभी यातायात नियमों का पालन करे। बाजार में चार पहिया वाहन ले जाने से बचें। अगर ज्यादा जरूरी है तो वाहन को तय पार्किंग पर ही खड़ा करें। भिवानी स्टैंड, किला रोड, झज्जर रोड, दुर्गा भवन, शांत मई के पास गाड़ी खड़ी मिली तो चालान किया जाएगा। इन एरिया से गाड़ी ले जाकर पुुराना बस अड्डा के पास बनाई गई पार्किंग का प्रयोग करें ताकि दूसरों को कोई असुविधा न हो। -डॉ. रविंद्र कुमार डीएसपी मुख्यालय
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS