गाड़ी घर पर चालान देख उड़े होश : कारोबारी की कार के नंबर पर चलती मिली दूसरी कार

गाड़ी घर पर चालान देख उड़े होश : कारोबारी की कार के नंबर पर चलती मिली दूसरी कार
X
कारोबारी ने आरोपित व कार को कुंडली थाना पुलिस को सौंप दिया। थाना प्रभारी रवि ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही हैं।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

कुंडली थाना क्षेत्र में कारोबारी की गाड़ी घर पर खड़ी होने के बावजूद उसके पास गाड़ी का चालान कटने के संदेश आने पर होश उड़े गए। अपने स्तर पर उसने गाड़ी की तलाश की, उनके परिचित को उसी नंबर की दूसरी कार जीटी रोड पर चलती मिली। घेराबंदी कर कार को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। आरोपित रवि कुमार निवासी दिल्ली का है। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ करना शुरू कर दिया हैं। पीड़ित कारोबारी ने दिल्ली में कटे ट्रैफिक चालान की छाया प्रति भी पुलिस को सौंपी हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।

टीडीआई सिटी निवासी व्यास अरोड़ा ने बताया वह कारोबारी हैं। वह 2016 से पहले दिल्ली के पीतमपुरा में रहता था। दिल्ली के पते पर ही एक अर्टिगा कार ली हुई है। दो साल से उस कार के दिल्ली में चालान कटने के लगातार मैसेज आ रहे थे। कार के घर पर खड़ी होने के बावजूद भी उसके चालान दिल्ली में कटते रहते थे। दिल्ली पुलिस द्वारा भेजे गए फोटो में एक दूसरी अर्टिगा कार दिखाई देती थी, उसका नंबर भी उसकी अर्टिगा कार वाला ही था। उनके दो साल में 22 चालान कट चुके हैं। परेशान होकर इस संबंध में दिल्ली पुलिस से इसकी कई बार शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।

पीड़ित ने बताया कि उसका पड़ोसी नीरज वाही शनिवार को दिल्ली से आ रहे थे। नीरज वाही ने फोन पर बताया कि उनके सामने एक अर्टिगा कार आपके नंबर की ही चल रही है। जब कारोबारी ने उनको बताया कि वह तो अपने आवास पर हैं और कार भी यहीं पर है, तो नीरज वाही ने उसका पीछा शुरू कर दिया। वहीं कारोबारी ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही अपने साथियों के साथ जीटी रोड पर जीरो प्वाइंट के पास उक्त अर्टिगा कार को रोक लिया। कारोबारी ने आरोपित व कार को कुंडली थाना पुलिस को सौंप दिया। थाना प्रभारी रवि ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही हैं। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई में लाई जाएगी।

Tags

Next Story