खुद को घिरा देख कृषिमंत्री बोले, गनमैन- इनको हटाओ, बर्खास्त पीटीआई बोले- हटाने से काम नहीं चलेगा-गोली मरवा दो

हरिभूमि न्यूज.भिवानी। दोबारा नियुक्ति की मांग को लेकर बर्खास्त पीटीआई ने रविवार को कृषिमंत्री जेपी दलाल (Jp Dalal) का घेराव किया। करीब दस मिनट तक रास्ते में ही रोके रखा। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में आश्वासन देकर कृषिमंत्री निकले।
सुबह सवा आठ बजे बर्खास्त पीटीआई कृषिमंत्री जेपी दलाल के आवास पर पहुंचे। उस वक्त कृषि मंत्री कहीं पर बाहर जाने की तैयारी में था। उनकी सभी गाडि़यां रवाना होने के लिए तैयार था। पूरा अमला बाहर मंत्री का इंतजार कर रहा था। इतनी ही देर में बर्खास्त पीटीआई (PTI) वहां पर पहुंच गए। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। इतनी देर में कृषिमंत्री भी आवास से बाहर निकल आए।प्रदर्शनकारियों ने कृषिमंत्री को रास्ते में ही रोक लिया।
प्रदर्शनकारियों ने उनकी दोबारा नियुक्ति दिलाए जाने की मांग की। करीब तीन-चार मिनट तक प्रदर्शनकारियों ने अपनी व्यथा सुनाई। उसके बाद कृषिमंत्री वहां से चलने लगे,लेकिन महिला पीटीआई फिर से उनके आगे खड़ी हो गई। इस दौरान अन्य कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। उसके बाद फिर से कृषि चलने लगे,लेकिन उसके बाद फिर प्रदर्शनकारी मंत्री दलाल के आगे आ गए। करीब दस मिनट तक रोकने के बाद कृषि मंत्री अपनी गाड़ी में बैठकर निकल गए।
मंत्री बोले: गनमैन इनको हटाओ, पीटीआई बोले: गोली मरवा दो
जिस वक्त बर्खास्त पीटीआई कृषिमंत्री जेपी दलाल के आगे अड़ रहे थे। उनको आगे नहीं निकलने दे रहे थे। कृषिमंत्री जेपी दलाल ने गनमैन से कहा कि इनको हटाओ, गनमैन हटाने लगे तो बर्खास्त पीटीआई ने कहा कि हटाने से कार्य नहीं चलेगा उनको गोली मरवा दो।
इतना सुनने के बाद कृषिमंत्री ने उनकी बात सुनी और उनको आश्वासन दिया। उसके बाद ही पीटीआई ने कृषिमंत्री को आगे निकलने दिया।उनके जाने के बाद भी प्रदर्शनकारी उनके आवास के बाहर प्रदर्शन करते रहे। शिक्षकों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाती। तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS