सड़क की खस्ता हालत देख हरियाणा के खेल मंत्री ने रोका काफिला, अधिकारियों को लगाई फटकार

सड़क की खस्ता हालत देख हरियाणा के खेल मंत्री ने रोका काफिला, अधिकारियों को लगाई फटकार
X
हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह शुक्रवार को लोगों की समस्याएं जानने और हलके का दौरा करने के लिए गुलडेहरा से हेलवा की तरफ जा रहे थे तो इस सडक़ की खस्ता हालत को देखकर खेल मंत्री ने एकाएक अपनी गाड़ी को रूकवा लिया।

पिहोवा (कुरुक्षेत्र)। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने गुलडेहरा से हेलवा जाते हुए सडक़ की खस्ता हालत को देखकर अपना काफिला रूकवा लिया। इस काफिले को रूकवाकर खेल मंत्री संदीप सिंह ने खुद सडक़ का निरीक्षण किया और सडक़ की खस्ता हालत को देखकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फटकार भी लगाई। इतना ही नहीं कार्यकारी अभियंता को आदेश भी दिए कि मौके का निरीक्षण करके पूरी रिपोर्ट तैयार की जाए और इस रिपोर्ट के बाद निर्माण सामग्री के सैम्पल को भी चैक करवाया जाए।

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह शुक्रवार को लोगों की समस्याएं जानने और हलके का दौरा करने के लिए गुलडेहरा से हेलवा की तरफ जा रहे थे तो इस सडक़ की खस्ता हालत को देखकर खेल मंत्री ने एकाएक अपनी गाड़ी को रूकवाया और इस सडक़ की खस्ता हालत का बारिकी से मूल्याकंन किया। इस दौरान फीडबैक मिली की एक महीना पहले ही सडक़ की रिपेयर का काम किया गया था। इस विषय को खेल मंत्री ने गंभीरता से लिया और तुरंत लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता से फोन पर बातचीत की। खेल मंत्री ने कहा कि एक महीना पहले सडक़ की रिपेयर का काम किया और आज जब वे गुलडेहरा से हेलवा की तरफ जा रहे थे तो इस सडक़ की खस्ता हालत में सब कुछ ब्यां कर दिया।

खेल मंत्री ने कहा कि इस सडक़ पर इतने गढ्डे हो गए हैं कि गाडियां जम्प करके निकल रही हैं और इस सडक़ पर कार्य ठीक ढंग से नहीं किया गया और ना ही गुणवत्ता पर फोकस रखा गया है। तुरंत प्रभाव से इस सडक़ का मौके पर आकर मुआयना किया जाए और जल्द से जल्द इसकी रिपोर्ट भी सौंपी जाए। इतना ही नहीं इस सडक़ की सामग्री का सैम्पल भी लिया जाए। अगर सैम्पल खराब निकला तो कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। खेल मंत्री ने अधिकारियों को यह भी आदेश दिए कि पिहोवा हलके में जिस भी विभाग द्वारा सडक़ों और गलियों का निर्माण कार्य या फिर रिपेयर का काम किया गया है तो उसकी गुणवत्ता को चैक किया जाए और अगर इसमें किसी भी प्रकार की खामी पाई जाए तो उसे तुरंत ठीक करवाया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।

Tags

Next Story