पीएमकेवीवाई के तहत 2 से 8 माह के शाटॅ टर्म कोर्स के लिए महेंद्रगढ़ आईटीआई का चयन, प्रथम चरण में 2 कोर्स से होगी शुरुआत

पीएमकेवीवाई के तहत 2 से 8 माह के शाटॅ टर्म कोर्स के लिए महेंद्रगढ़ आईटीआई का चयन, प्रथम चरण में 2 कोर्स से होगी शुरुआत
X
आईटीआई का दायरा बढ़ाते हुए इनमें शॉर्ट टर्म कोर्स पीएमकेवीआई के तहत करवाएं जाएंगे। इससे पहले पीएमकेवीवाई के तहत कोर्स प्राइवेट सेंटरों में करवाएं जाते रहे है।

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के तहत प्राइवेट सेंटरों की बजाय अब आईटीआई में शार्ट कोर्स होंगे। यह कोर्स दो से छह माह के होंगे। इससे आईटीआई का दायरा भी बढ़ेगा। जिला में इसके लिए महेंद्रगढ़ आईटीआई का चयन किया गया है। शुरूआत दौर में दो नए कोर्स शामिल किए गए। रूझान बढ़ने व कोर्स के हिसाब से डिमांड आने पर भविष्य में वे भी कोर्स शुरू होंगे।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) को नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एमएसडीसी) से जोड़ने जा रही है। फरवरी माह के मध्य हरियाणा कौशल विकास विभाग के मंत्री मूलचंद शर्मा की मौजूदगी में आईटीआई के जिला नोडल अधिकारी व केंद्र सरकार के अधिकारियों के बीच वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक हुई थी। इसमें चर्चा हुई कि प्रदेश की 414 आईटीआई में 76 प्रकार के इंजीनियरिंग व नॉन इंजीनियरिंग कोर्स करवाएं जा रहे है। आईटीआई का दायरा बढ़ाते हुए इनमें शॉर्ट टर्म कोर्स पीएमकेवीआई के तहत करवाएं जाएंगे। इससे पहले पीएमकेवीवाई के तहत कोर्स प्राइवेट सेंटरों में करवाएं जाते रहे है। तर्क दिया गया था कि कम अवधि के कोर्स न होने की वजह से युवा वर्ग कौशल विकास से वंचित रह रहा था। युवाओं को आईटीआई में प्रशिक्षण मिलने की यह कमी अब पूरी होने की उम्मीद है। आईटीआई में आधुनिक उपकरण व मशीनों से सुसज्जित वर्कशॉप में विद्यार्थियों को अच्छी ट्रेनिंग दी जा सकेगी।

पहले ये दो कोर्स होंगे शुरू, 80-80 सीटें निर्धारित

इसके लिए जिलाभर में केवल एकमात्र महेंद्रगढ़ आईटीआई का चयन किया गया है। शुरूआती समय में दो कोर्स सीसीटीवी कैमरा इंस्ट्रॉलेशन टेक्निशियन और एलईडी रिपेयर वर्क का कोर्स करवाया जाएगा। प्रत्येक एक कोर्स के लिए 80-80 सीटें निर्धारित की गई है। इसके लिए आवेदनकर्ता की 18 साल से अधिक आयु होनी चाहिए। इसके लिए उम्मीदवार 31 मार्च तक एसकेआईएलएलआईएनडीआईएडॉटजीओवीडॉटआईएन साइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। इन शॉर्ट टर्म कोर्स का नोडल अधिकारी सत्यप्रकाश को नियुक्त किया गया है।

क्या कहते है कार्यकारी प्राचार्य

महेंद्रगढ़ आईटीआई का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे कार्यकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार ने बताया कि आईटीआई को एनएसडीएम से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ फरवरी माह में ऑनलाइन कांफ्रेंस हुई थी। इस बैठक में जिला से महेंद्रगढ़ आईटीआई का चयन हुआ था। इसके बाद अब शेड्यूल आया है। प्पीएमकेवीवाई के तहत दो शॉर्ट टर्म कोर्स सीसीटीवी कैमरा इंस्ट्रॉलेशन टेक्निशियन और एलईडी रिपेयर वर्क का चयन किया गया है। उम्मीदवार 31 मार्च से साइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इन कोर्स को करने से लोगों को रोजगार करने का अवसर मिलेगा।

Tags

Next Story