हरियाणा से शुरू हुई Selfie अंगेस्ट Dowrye मुहिम को मिला साउथ एशिया देशों का साथ, लड़के भी दहेज ना लेने-देने के पक्ष में

हरियाणा से शुरू हुई Selfie अंगेस्ट Dowrye मुहिम को मिला साउथ एशिया देशों का साथ, लड़के भी दहेज ना लेने-देने के पक्ष में
X
सेल्फी अंगेस्ट डॉवरी के फाउंडर सुनील जागलान ने बताया कि भारत के अलग-अलग हिस्सों के अलावा साउथ एशिया के देश नेपाल, भूटान व बंग्लादेश से भी काफी सेल्फी आ रही हैं। इन देशों के युवा, युवतियों ने सेल्फी अंगेस्ट डॉवरी के ऑनलाइन कार्यक्रम में बताया कि यहां पर भी दहेज का बहुत बड़ा चलन है।

हरिभूमि न्यूज. जींद

सेल्फी अंगेस्ट डॉवरी ( selfie against dowry ) को साउथ एशिया के देश नेपाल, भूटान व बांग्लादेश का भी साथ मिल गया है। सेल्फी अंगेस्ट डॉवरी के फाउंडर सुनील जागलान ने बताया कि भारत के अलग-अलग हिस्सों के अलावा साउथ एशिया के देश नेपाल, भूटान व बंग्लादेश से भी काफी सेल्फी आ रही हैं। इन देशों के युवा, युवतियों ने सेल्फी अंगेस्ट डॉवरी के ऑनलाइन कार्यक्रम में बताया कि यहां पर भी दहेज का बहुत बड़ा चलन है। नेपाल से स्वीकृति पौंडयाल ने बताया कि नेपाल में यह अभियान काफी पंसद किया जा रहा है क्योंकि हमारे देश में भी दहेज लेन देन का बहुत चलन है और काफी युवा युवतियां सेल्फी अंगेस्ट डॉवरी पोस्ट कर रहे हैं।

अशिका ने भूटान से पोस्ट करते हुए कहा कि यहां पर भी यह अभियान कामयाब होगा क्योंकि भारत के अभियानसेल्फी अंगेस्ट डॉवरी को यहां पर पंसद किया जा रहा है। अब पहली बार साउथ एशिया देश की लड़कियों की बहादुरी दिखाते हुए सीधे सोशल मीडिया पर हैशटैग सेल्फी अंगेस्ट डॉवरी पोस्ट करते हुए बहादुरी से दहेज की खिलाफत शुरू की है। सुनील जागलान द्वारा पिछले दिनों सेल्फी अंगेस्ट डॉवरी पोस्ट करने कि अपील की थी। पिछले 15 दिन में लड़कियों के अलावा लड़कों ने भी दहेज न लेने-देने के समर्थन में सेल्फी अंगेस्ट डॉवरी पोस्ट की हैं। सुनील जागलान ने बताया कि ऐसे युवा व युवतियों व जोड़ों को सेल्फी विद डॉटर की तरफ से अवार्ड दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोशल मिडिया एक सशक्त माध्यम है, जिससे सेल्फी विद् डॉटर के बाद सेल्फी अंगेस्ट डॉवरी भी पसंद किया जा रहा है। अब समाज को हमें दहेज की बुराई से बचाने के लिए इसमें हमें भागीदारी कर नई पीढ़ी को दहेज मुक्त बनाना है।

Tags

Next Story