सैलजा बोलीं- 15 माह में क्रूड ऑयल 31 प्रतिशत सस्ता तो पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी क्यों नहीं

अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा कांग्रेस पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सैलजा (Kumari Selja) ने कहा है कि पिछले 15 माह में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के दामों में 31 प्रतिशत की कमी आई है बावजूद इसके सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) कम नहीं किए है, सरकार कमाई कर अपनी तिजोरी भरने में लगी हुई है। तेल कंपनियों को 31 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है बावजूद इसके कंपनियां आज भी घाटे का राग अलाप रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने उद्योगपति मित्रों को ही लाभ पहुंचाने में लगी हुई है उसे गरीब जनता से कुछ लेना- देना नहीं है।
कुमारी सैलजा ने कहा है कि क्रूड ऑयल कम हो रहे है पर मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम कम नहीं किए। इतना ही नहीं सरकार रूस से सस्ती दरों पर तेल खरीदकर महंगी दरों पर जनता को बेच रही है जबकि सरकार एक बात कहती है कि तेल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों पर तय होते है। उन्होंने कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत बढ़ी तो मोदी सरकार ने तेल के दाम बढ़ाने में जरा भी देरी नहीं की और जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत कम हुई तो सरकार चुप्पी साध कर बैठ गई। इससे साफ है कि मोदी को देश की गरीब जनता से कोई लेना देना नहीं है वह तो केवल अपने उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुंचाने में लगी हुई है। तेल उद्योग से जुड़े जानकारों का कहना है कि सरकार चाहे तो पेट्रोल और डीजल पर पांच से छह रुपये कम कर सकती है उसके पास ऐसा करने की अभी गुंजाइश है।
उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के कारण भी महंगाई बढ़ती है, सरकार महंगाई कम करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है। भारत रूस से सस्ता क्रूड ऑयल खरीदकर उसे यूरोपीय बाजार में बेच रहा है। हालांकि इसके बाद भी देश में तेल कंपनियों ने अभी पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं किए हैं। कंपनियों ने अप्रैल से सितंबर 2022 के बीच 21,201 करोड़ रुपये के नुकसान होने की बात कही थी।
ये भी पढ़ें- Bhiwani News : मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे भिवानी की नई जेल का उद्घाटन
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS