Selja बोलीं : कांग्रेस से दूर हो रहा दलित व पिछड़ा वर्ग

- अप्रत्यक्ष रूप से साधा निशाना, पहलवानों के मामले में सरकार के खिलाफ बरसी
- कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा ने सोनीपत में कार्यकर्ताओं की बैठक की
Sonipat : कुमारी शैलजा ने कहा कि भाजपा के 9 साल का शासन कुशासन है। भाजपा सरकार से हर कोई दुखी है। जरूरतमंद लोगों को उनके अधिकार नहीं पहुंचे हैं, उन्होंने किसानों के हित में बात करते हुए कहा है कि आज छोटी-छोटी बात को लेकर किसान सड़कों पर आने को मजबूर हैं और किसानों पर लाठियां बरसाई जाती है। इसीलिए इस बार प्रदेश में कांग्रेस पार्टी विजयी पताका लहराएगी। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा (Kumari Selja) शनिवार को सोनीपत पहुंची, यहां उन्होंने दलित एवं पिछड़ा एकता मंच द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि दलित और पिछड़ा वर्ग कांग्रेस से दूर हो रहा है, जिसकी वजह से कांग्रेस को भारी नुकसान हो रहा है। सबका सम्मान और सबको अधिकार मिलना चाहिए। जातियों के स्लॉट में नहीं जाना चाहिए और सबको समान अधिकार मिलना चाहिए। वहीं महिला पहलवानों के पक्ष में बोलते हुए उन्होंने कहा कि बेटियों के साथ जो किया गया है, दुनिया में ऐसा कहीं नहीं हुआ होगा। दिल्ली पुलिस द्वारा भी बुरा बर्ताव किया गया। उन्होंने अपनी ही पार्टी की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सीटें बांट कर आरक्षित कर दी गई है। हमें जातियों के स्लॉट में नहीं जाना चाहिए। वही एक बार फिर उन्होंने जातीय राजनीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एससी -बीसी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए कि तुम नीचे बैठो और देखो हम तुम पर कितने मेहरबान हैं।
उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि अगर किसी को यह लगता है कि उनके हाथ में सबकुछ है, तो वे गलत सोचते हैं, क्योंकि ये कांग्रेस है। हरियाणा की राजनीति को पहले से ही आप लोग समझते हैं। जब वे खुद पीसीसी की प्रेसिडेंट थी, तब कुछ लोगों ने दरार डालने का काम किया था, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए थे।
यह भी पढ़ें - Hisar : आढ़ती के साथ राइस मिलर ने की साढ़े 9 करोड़ की धोखाधड़ी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS