Selja बोलीं : सरकार तुरंत सूरजमुखी की खरीद एमएसपी पर सुनिश्चित करे, किसानों को रिहा करे

Selja बोलीं : सरकार तुरंत सूरजमुखी की खरीद एमएसपी पर सुनिश्चित करे, किसानों को रिहा करे
X
पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार का दोहरा चेहरा एक बार फिर जनता के सामने है। एक तरफ भाजपा सरकार किसान हित की बातें करती है और दूसरी ओर सूरजमुखी की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर नहीं की जा रही है।

Haryana : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने कहा कि भाजपा सरकार का दोहरा चेहरा एक बार फिर जनता के सामने है। एक तरफ भाजपा सरकार किसान हित की बातें करती है और दूसरी ओर सूरजमुखी की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर नहीं की जा रही है। सरकार तुरंत प्रभाव से कुरूक्षेत्र में प्रदर्शन कर रहे किसानों की मांगों को मानते हुए सूरजमुखी की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सुनिश्चित करे और गिरफ्तार किसान नेताओं को रिहा करे।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ कहने को नीतियां बनाती है, कभी उन पर अमल नहीं करती। भाजपा-जजपा सरकार सिर्फ किसानों को आश्वासन देती है, लेकिन कभी उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती। साल 2022 तक देश के किसानों की आमदनी दोगुनी करने की प्रधानमंत्री की घोषणा भी जुमला ही साबित हुई। केंद्र सरकार में मौजूद कोई भी नेता आज आमदनी दोगुनी करने को लेकर बात तक करना पसंद नहीं करता। जबकि, हकीकत तो यह है कि इस बारे में न तो केंद्र सरकार ने कोई प्लान तैयार किया और न ही कभी गंभीरता से इस पर कोई काम किया।

उन्होंने कहा कि किसानों के विरोध के कारण तीन काले कृषि कानून वापस लेने वाली केंद्र सरकार ने एमएसपी गारंटी का कानून बनाने का वादा किया था। लेकिन, आज तक इस बारे भी कोई प्रक्रिया नहीं चली है। एमएसपी गारंटी का कानून न होने के कारण किसानों को औने-पौने दामों में अपनी फसल मंडियों में बेचने को मजबूर होना पड़ता है। जब भी फसल का एमएसपी मांगते हैं, तो सरकार दमनपूर्वक कार्रवाई करती है, जो बेहद निंदनीय है। देश के अन्नदाताओं पर पुलिसिया प्रहार करवाना सरकार की नाकामियों को दर्शाता है।

बीते दिनों कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में सूरजमुखी की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज किया गया था और कई किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया था। यह सरकार अहंकार में चूर है। उन्होंने कहा कि आज किसान कुरुक्षेत्र में सूरजमुखी की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने और गिरफ्तार किसानों की रिहाई करने की मांग कर रहे हैं। मगर सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है। सरकार तुरंत प्रभाव से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सूरजमुखी की फसल की खरीद सुनिश्चित करें और किसानों को रिहा करे।

यह भी पढ़ें - Dr. Sushil Gupta बोले : किसानों को डराने की बजाय बातचीत करे सरकार

Tags

Next Story