Selja बोलीं : पीपीपी के माध्यम से सरकार गरीबों का छीन रही निवाला

Haryana : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा (Kumari Selja) ने कहा कि हरियाणा सरकार परिवार पहचान पत्र के माध्यम से बीपीएल परिवारों का निवाला छीनने का काम कर रही है। हरियाणा सरकार ने 960235 गरीब परिवारों का नाम बीपीएल सूची से बाहर करके अमीर घोषित कर दिया। अब इन परिवारों को आयुष्मान कार्ड की सुविधा के अलावा सस्ते दामों पर मिलने वाला राशन भी बंद करने का काम कर रही है। हरियाणा सरकार द्वारा समय-समय पर गाइडलाइन में तब्दीली करके बीपीएल परिवारों को मिलने वाली सुविधा से वंचित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में 10 लाख परिवार ऐसे हैं जिनके पास बीपीएल कार्ड है। उनको सरकार की परिवार पहचान पत्र योजना के अंतर्गत अधिक कमाई दर्शा कर सरकारी योजना से वंचित कर दिया है जो न्याय उचित नहीं है। जिन बीपीएल धारकों के घर में बिजली के कनेक्शन का बिल 9000 की राशि से अधिक आया है, उन्हें इस योजना से वंचित करना सरकार का तुगलकी फरमान है। उन्होंने कहा कि आज तकनीकी के युग में हर किसी के घर में विद्युत चालित उपकरण है जिसका उपयोग करने से बिजली का बिल आना स्वाभाविक है। ऐसे लोगों को सरकारी योजना से वंचित करना सरासर गलत है।
परिवार पहचान पत्र का सर्वे करने वाली टीम द्वारा सही रिपोर्ट प्रस्तुत ना किए जाने का खामियाजा गरीब परिवारों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाते हुए भुगतना पड़ रहा है। हरियाणा सरकार बीपीएल धारकों पर तरह-तरह के नियम कानून लागू करके सरकारी योजनाओं से वंचित करना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने व गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता देने में असमर्थ साबित हो रही है। सरकार को गरीब परिवारों के उत्थान के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनानी चाहिए जिसके अंतर्गत तो उन्हें 100-100 गज के फ्री प्लाट, आवासीय सुविधा, कम ब्याज पर ऋण, सस्ते दामों पर राशन, स्वास्थ्य व शक्षिा के उचित प्रबंध किए जाने चाहिए।
यह भी पढ़ें - Bhupender Singh Hooda बोले : कंपनियों को मालामाल कर रही पीएम फसल बीमा योजना
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS