Fatehabad में व्यापारी को धमकी भरा पत्र भेजकर 10 लाख रुपये मांगे

Fatehabad में व्यापारी को धमकी भरा पत्र भेजकर 10 लाख रुपये मांगे
X
पत्र में व्यापारी को धमकी देते हुए लिखा है अपनी बेटी की शादी में काफी पैसे उड़ाए हैं और इसलिए व्यापारी अपनी कमाई का 10 लाख रुपये हमें भी दे।

फतेहाबाद जिले (Fatehabad district) के भूना में अनाज मंडी में दवाइयों के थोक विक्रेता राकेश उर्फ राकू को धमकी भरा पत्र और साथ में कारतूस भेजकर 10 लाख रुपये की मांग की गई है। व्यापारी राकेश कुमार ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

व्यापारी के घर के गेट पर सोमवार सुबह एक लिफाफे में धमकी भरा पत्र और उसमें 2 कारतूस मिले। पत्र में दस लाख फिरौती मांगने वाले ने व्यापारी को लिखा की तूने अपनी बेटी की शादी में काफी पैसे उड़ाए हैं और इसलिए अपनी कमाई का 10 लाख रुपये हमें भी दे। वहीं उसने रकम नहीं देने पर व्यापारी को और उसके बच्चे को गोली मारने की धमकी दी गई। वहीं सूचना मिलने पर डीएसपी और भूना थाना एसएचओ सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। डीएसपी दलजीत सिंह ने बताया कि व्यापारी राकेश कुमार की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस की टीमें जांच पड़ताल में लगी हैं।

Tags

Next Story