जींद : व्हाट्सएप पर वीडियो भेज मांगी दो करोड़ की चौथ

जींद : व्हाट्सएप पर वीडियो भेज मांगी दो करोड़ की चौथ
X
पुलिस (Police) ने आढ़ती की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ फिरौती मांगने, जान से मारने की धमकी देने, आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

जींद। सफीदों के आढ़ती को फिर से दो करोड़ रुपये की फिरौती न देने पर व्हाट्सएप वीडियो (Whatsapp video) के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाला पुलिस सुरक्षा (Police security) के बीच आढ़ती को मारने की धमकी व्हाट्सएप वीडियो में दे रहा है। शहर थाना सफीदों पुलिस (police) ने आढ़ती की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ फिरौती मांगने, जान से मारने की धमकी देने, आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुरानी अनाज मंडी निवासी आढ़ती सतीश जैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत छह अगस्त को उसके फोन पर व्हाट्सएप वीडियो आया। जिसमें दो करोड़ रुपये की फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। व्हाट्सएप वीडियो में युवक अमेरिकी टोपी का जिक्र करते हुए पुलिस सुरक्षा में ही मारने की धमकी दे रहा है। आढ़ती सतीश जैन ने व्हाट्सएप वीडियो की कॉपी पुलिस को सौंपते हुए शिकायत दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने आढ़ती सतीश की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ फिरौती मांगने, बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देने, आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। काबिलेगौर है कि ग्योंग गिरोह ने आढ़ती से लगभग एक माह पहले दो करोड़ की फिरौती मांगी थी। फिरौती न देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी।

पुलिस ने आढ़ती की शिकायत पर उस दौरान भी मामला दर्ज किया था और आढ़ती को पुलिस सुरक्षा मुहैया करवा दी थी। शहर थाना सफीदों प्रभारी देवीलाल ने बताया कि आढ़ती की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आढ़ती की सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story