सीनियर सिटीजन क्लब से जुड़े वरिष्ठ नागरिकों ने किया ऐसा कारनामा, चारों ओर हो रही है प्रशंसा

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़। इस भागदौड़ भरी जिंदगी में जहां लोग अपने कार्यों में व्यस्त रहते हैं। वहीं कुछ लोगों में समाजसेवा का जज्बा खूब भरा होता है। ऐसे लोग समाज के हर कार्य में अपनी दिलचस्पी दिखाते हैं। इसलिए समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन जाते हैं। शहर के सेक्टर-6 में सीनियर सिटीजन क्लब से जुड़े वरिष्ठ नागरिकों ने भी ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है। इन्होंने सेक्टर-6 के कम्युनिटी सेंटर के पिछली तरफ पड़े गंदगी के ढेर को साफ करने के साथ ही वहां पौधे लगाना शुरू कर दिया है। यह सब सीनियर सिटीजनों की कड़ी मेहनत की बदौलत ही संभव हो पाया है।
जी हां, सेक्टर-6 में डीएवी स्कूल और कम्युनिटी सेंटर के बीच करीब 4 एकड़ जमीन पर पिछले कई वर्षों से कूड़ा डाला जा रहा था। इससे यह जगह डंपिंग ग्राउंड में बदल गई थी। यहां लावारिस पशु जमे रहते थे। यहां से गुजरने वाले को दिनभर बदबू से परेशानी होती थी। लेकिन अब वरिष्ठ नागरिकों के प्रयासों से यह जगह खूबसूरत पार्क में बदलती जा रही है। हरिकिशन दहिया, जयपाल सांगवान, किशोरी लाल गुप्ता, देवराज ओहल्यान, डा अरविंद भारद्वाज, शशिभूषण वर्मा, सज्जन बेनीवाल, सुरेंद्र जून, कुलदीप छिकारा, अनूप छिकारा और जलवीर छिकारा आदि ने कई महीने की मेहनत से गंदगी से भरी इस जगह को सांस लेने लायक बना दिया है। लोग यहां आकर पौधे लगा रहे हैं। ये सभी लोग सीनियर सिटीजन क्लब से जुड़े हैं।
उन्होंने गंदगी का ढेर बन चुकी इस जगह को साफ कर यहां पौधे लगाने की सोची और काम शुरू किया। अपनी दैनिक गतिविधियों में से टाइम निकालकर रोज थोड़ा-थोड़ा सफाई का काम शुरू किया। गंदगी को हटाने के साथ-साथ लोगों से यहां कूड़ा न डालने के की अपील की और जागरूक किया। चारों तरफ से तारबंदी भी की गई है। सफाई के बाद उन्हें पौधे लगाते देख आस पास के लोग उनके प्रयास की सराहना करने लगे। इसके बाद उनकी मुहिम में धीरे धीरे स्थानीय लोग भी शामिल होने लगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS