मसानी बैराज के निकट शव मिलने से सनसनी, मृतक की शिनाख्त नहीं

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
सोमवार सुबह दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर मसानी बैराज के निकट से युवक का शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने के प्रयास शुरू कर दिए। पेट पर चोट के निशान होने के कारण हत्या की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा रहा है।
सुबह आसपास के लोगों ने बैराज के निकट एक शव पड़ा दिखाई दिया। लोगों ने इसकी सूचना थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 32 साल है। उसने बनियान और लोयर पहनी हुई है। पुलिस ने काफी देर तक शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, परंतु मृमक की पहचान नहीं हो सकी। बाद में पुलिस ने शव को सामान्य अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस के अनुसार मृतक के पेट पर चोट के निशान मिले हैं। उसकी नाक से खून बहा हुआ था। इससे उसकी हत्या की बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
हत्यारों के लिए पसंदीदा जगह
करीब एक दर्जन से अधिक बार ऐसा हो चुका है, जब हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद शव को दूर-दराज से लाकर यहां डाल दिया गया। इस स्थान पर अभी तक न तो एनएचएआई की ओर से और न ही पुलिस की ओर से स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था की गई है। रात के अंधेरे में इस क्षेत्र में अक्सर वारदात होती रहती हैं। लूट की कई वारदात हो चुकी हैं। पुलिस विभाग की ओर से बैराज पर एक पुलिस चौकी तो बनाई हुई है, परंतु उसमें रात के समय स्टाफ नहीं होता। अपराधियों के लिए यह सुरक्षित जगह साबित हो रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS