रोहतक : खिड़वाली गांव में बाबा की हत्या से फैली सनसनी

हरिभूमि न्यूज : रोहतक
सदर थाना के अंतर्गत स्थित खिड़वाली में एक बाबा की चोट मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी नवीन कुमार दल बल समेत मौके पर पहुंचे छानबीन शुरू कर दी। पुलिस आसपास के लोगों से घटना की जानकारी जुटा रही है।
मामले के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि गांव के सरपंच ओमप्रकाश के ईट भट्ठे के पास संतराम के ढाबे पर एक बाबा की हत्या हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची और बाबा की शिनाख्त की। मृतक की पहचान महाराज योगी धर्मदेव नाथ निवासी प्राचीन हनुमान मंदिर बेरी झज्जर के तौर पर हुई है। शव पर कई जगह चोट के निशान है। एफएसएल टीम ने भी मौके का निरीक्षण कर सबूत जुटाए हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
हत्या करने वाले लोगों के बारे में अभी कोई सुराग नहीं मिला है। सदर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन जाखड़ का कहना है कि अभी पूरे मामले का खुलासा नहीं हो पाया है। बाबा की हत्या चोट मारकर की गई है। हर पहलू से मामले की जांच कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS