सिरसा में सनसनीखेज मामला : चचेरे भाइयों ने कस्सी से किशोर की हत्या कर जमीन में दफनाया शव

हरिभूमि न्यूज. सिरसा
जिले के गांव सादेवाला में दो युवकों द्वारा एक किशोर की निर्मम हत्या कर शव को गड्ढे में दबाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेते हुए उनकी निशानदेही पर लाश को गड्डे से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार थाना रानिया के गांव सादेवाला में बीते दिवस एक बच्चे की अपने ही परिवार के सदस्यों ने मिलकर हत्या कर दी। जिसके बाद शव को जमीन में दबा दिया गया ताकि किसी को इस बात की भनक ना चले। पुलिस को दी शिकायत में मृतक के पिता सूचा सिंह पुत्र दौलत राम ने बताया कि उसके दो बेटे हैं बीते दिवस उसकी पत्नी व उसका बड़ा बेटा राकेश दिहाड़ी मजदूरी करने चले गए।
घर पर छोटा बेटा अरुण अकेला ही था। देर शाम को उसका बेटा अरुण घर न होने पर बड़े बेटे राकेश ने बताया कि वह आशीष लवली उर्फ लभू पुत्र जसवीर सिंह व वकील उर्फ गौरव के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर गया है। सूचा सिंह ने बताया कि उन्होंने आशीष व वकील दोनों लड़कों के घर जाकर पूछताछ की लेकिन कहीं नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। तथा गांव में अपने लड़के की गुमशुदगी की मुनादी भी कराई। पुलिस चौकी इंचार्ज रामपाल ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी। जिसमें दोनों लड़कों ने अरुण की हत्या की जाने की बात स्वीकार की तथा अरुण के शव को जमीन में दबाए जाने की पुष्टि की।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर शव को गड्डे से बाहर निकाला। सुच्चा सिंह पुत्र दौलतराम की शिकायत पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर के आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जाता है कि अरुण पांचवी कक्षा का छात्र तथा तथा आशीष व वकील चचेरे भाई हैं। दोनों युवकों ने भांग के नशे से चूर होकर कस्सी से वार करके अरुण की हत्या की है। पुलिस इस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। इस बारे में थाना प्रभारी विक्त्रम सिंह ने बताया कि सादेवाला में बच्चे की हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS