Corona से स्वस्थ हुए मरीजों के लिए अलग से ओपीडी सेवा शुरू होगी, जानें क्यों

फरीदाबाद। कोरोना संक्रमण (Corona infection) को मात देने वाले लोग सामान्य मरीजों के बीच जाकर चिकित्सकीय परामर्श नहीं ले सकेंगे। निजी अस्पतालों (private Hospital) में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए मरीजों के लिए अलग से ओपीडी(OPD) सेवा शुरू होगी।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.रणदीप सिंह पूनिया ने सभी निजी अस्पताल प्रबंधन को निर्देश जारी किए हैं। जारी निर्देश में कहा गया है कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही स्वस्थ होने वालों में भी तेजी आई है। हालांकि संक्रमण को मात देने वाले मरीजों में हृदय, तंत्रिका संबंधी, गुर्दा सहित अन्य परेशानियां बढ़ रही हैं। ऐसे में उनका सामान्य मरीजों की ओपीडी में जाकर चिकित्सकीय परामर्श लेना घातक हो सकता है। सामान्य ओपीडी में कोरोना संक्रमित मरीज भी मौजूद हो सकते हैं।
बता दें कि कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके लोग भी दोबारा संक्रमित हो रहे हैं। ये लोग संक्रमण से लिहाज से बहुत संवेदनशील माने जा रहे हैं। इससे इनके लिए अलग से ओपीडी शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह कहते है सीएमओ
सीएमओ डा. रणदीप सिंह पूनिया का कहना है कि जिला नागरिक अस्पताल में भी कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए मरीजों के लिए अलग से ओपीडी शुरू होगी। इस ओपीडी में अन्य बीमारी के मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श नहीं दिया जाएगा। एक शोध में सामने आया है कि कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए मरीजों में हृदय, गुर्दा सहित अन्य परेशानियां बढ़ गई हैं। ऐसे में सावधानी जरूरी है। ओपीडी शुरू करने के बाद निजी अस्पताल प्रबंधनों को इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को भी देनी होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS