अधूरी तैयारी : हरियाणा में नहीं हो पाई सीरो सर्वे की शुरुआत, मंत्री अनिल विज ने बताया यह कारण

योगेंद्र शर्मा. चंडीगढ़
हरियाणा में मंगलवार से शुरू होने वाले सीरो सर्वे की आधी-अधूरी तैयारी को देखते हुए प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बैठक लेकर इसे टाल दिया है। विज ने साफ कर दिया है कि कोविड महामारी संक्रमण और तीसरी लहर की आशंका जिस तरह से बताई जा रही है, उसको देखते हुए सीरो सर्वे बेहद अहम है। इस तरह की चुनौती के बीच इसे महज औपचारिक बनाकर नहीं कराया जा सकता। सीरो सर्वे का काम फिलहाल टाल दिए जाने की सेहत और गृहमंत्री ने मंगलवार की देर शाम को पुष्टि कर दी है। उन्होंने पूछे जाने पर कहा कि अधूरी तैयारी के साथ में यह नहीं कराया जा सकता, अगले सप्ताह तैयारी पूरी होने पर ही देखा जाएगा।
विज ने दोहराया कि इस दौरान एकत्र की जाने वाली जानकारी बेहद ही अहम और प्रदेश के लोगों के भविष्य़ में काम आने वाली होगी, इस तरह से वैक्सीन लगवा चुके लोगों को इससे बाहर नहीं रखा जा सकता। हालांकि इक्का दुक्का अफसर इसे महज औपचारिक व अपने ढ़ंग से कराने के मूड में थे। लेकिन मंत्री की दो टूक सुनने के बाद में उन्होंने दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार सर्वे की बात कही है। मंत्री ने मंगलवार को एसीएस स्वास्थ्य एवं गृह राजीव अरोड़ा के साथ-साथ हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के बीच में कहा कि सीरे सर्वे महज औपचारिक नहीं बल्कि पूरी गंभीरता के साथ में किया जाना चाहिए। विज ने कहा कि इस विषय को लेकर गंभीरता से काम होना चाहिए।
यहां पर उल्लेखनीय है कि सीरो सर्वे छह साल के बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक विभिन्न श्रेणियों में किए जाने की तैयारी थी। हेल्थ विभाग के इक्का दुक्का अफसरों द्वारा इसमें वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वालों को शामिल नहीं करने की बात कही जा रही थी। इतना ही नहीं अन्य भी कईं बिंदुओं को लेकर मंत्री ने सवाल पूछे, तो अधिकारी उसके लिए तैयार नहीं थे। जिस पर विज ने साफ कर दिया कि इस तरह से काम नहीं होगा। जिस पर सीरो सर्वे का काम फिलहाल टाल दिया गया है।
यहां पर यह भी बता दें कि लगभग 20 हजार लोगों पर सर्वे किया जाना है, जिसमें प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा स्पष्ट रो देश दे दिए जाने के बाद में यह भी तय हो गया है कि वैक्सीन ले चुके लोगों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। आज की बैठक के दौरान तमाम बिंदुओं को लेकर विज ने सवाल किए, तो जवाब नहीं मिल सके। कुल मिलाकर मंगलवार से शुरु होने वाली सीरो सर्वे को टाल दिया गया है। यहां पर याद दिला दें कि देशभर के सभी राज्यों में सीरो सर्वे की शुरुआत होने जा रही है। दो लहर लोग झेल चुके हैं, जबकि तीसरी लह को लेकर आशंका जाहिर की जा रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए सभी राज्य स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार करने की मुहिम में जुटे हुए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के दिशा निर्देशों के अनुसार यह सर्वे किया जा रहा है। यह महामारी बड़े स्वरूप में न आए, इसके लिए सीरो सर्वे किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS