COVID-19 : हरियाणा के सभी जिलों में सीरो सर्वे कराया जाएगा, स्वास्थ्य विज ने की घोषणा

चंडीगढ़। हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज (Health and Home Minister Anil Vij) ने कोरोना पर नियंत्रण के लिए अन्य अहम उठाने की घोषणा की है। इसी क्रम में अब हरियाणा के सभी जिलों में सीरो सर्वे (Sero survey) कराया जाएगा, जिसके लिए सभी जिलों में नोडल अफसर (Nodal officer) भी तैनात कर दिए गए हैं।
स्वास्थ्य और गृहमंत्री ने चंडीगढ़ में सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हरियाणा के सभी जिलों में होगा सीरो सर्वे कराने का फैसला लिया गया है। विज ने बताया कि ये एंटी बॉडी टेस्ट है। राज्य के हर जिले में 60 व 40 के अनुपात में रैंडमली सैंपल लिए जाएंगे। इस मुहिम के तहत जहां गांवों में 5 सौ टेस्ट होंगे वहीं शहरी एरिया में 350 लोगों का होगा टेस्ट कराया जाएगा। टेस्ट के बाद में पता लग सकेगा कि कितने लोग कोरोना हो जाने के बाद में ठीक हो चुके हैं। विज ने कहा कि रैंडम जांच के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है, हर जिले में नोडल अफसर तैनात किया है, हर कलस्टर पर भी तीन- तीन लोगों की नियुक्ति की गई है। विज ने बताया कि इस कार्य के लिए पीजीआई चंडीगढ़ की ओऱ से सहयोग किया जा रहा है। पूर्व में भी केंद्र की ओऱ से कुरुक्षेत्र जिले में टेस्ट कराया गया था।
एसईटी सीएम का बयान आने के बाद में कुछ नहीं कहना-विज
प्रदेश के चर्चित शराब घोटाला मामले में एसईटी की रिपोर्ट आने व उस पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की टिप्पणी को लेकर किए गए सवाल पर गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि जब प्रदेश के सीएम खुद इस पर बोल चुके हैं। अब इसके बाद में मुझे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी। विज ने कहा कि हमने एसईटी की रिपोर्ट आने के बाद में इसकी गहराई से जांच कराने के साथ ही दोषियों पर शिकंजा कसने के लिए मामला विजिलेंस को देने की सिफारिश की है। अनिल विज ने कहा कि विजिलेंस के पास में पूरा मामला भेजा जाता है, तो गहराई से जांच के साथ ही दोषियों पर शिकंजा कसा जा सकेगा। हरियाणा विजिलेंस जांच के बाद में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS