नौकरों से रहें सावधान ! गुरुग्राम में नौकर ऑफिस से नौ लाख लेकर फरार

नौकरों से रहें सावधान ! गुरुग्राम में नौकर ऑफिस से नौ लाख लेकर फरार
X
सेक्टर-50 थाना क्षेत्र में ऑफिस का नौकर द्वारा नौ लाख रुपये की नकदी व मोबाइल लेकर फरार होने का मामला सामने आया है।

गुरुग्राम। सेक्टर-50 थाना क्षेत्र में ऑफिस का नौकर द्वारा नौ लाख रुपये की नकदी व मोबाइल लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। पुलिस को दी शिकायत में हरियाणा के फतेहाबाद निवासी संजय चोपड़ा ने कहा कि वे यहां गुडग़ांव में सेक्टर-81 नखरौला में रहते हैं। उनका एक ऑफिस सेक्टर-49 गुडग़ांव के सफायर मॉल में है। जिस पर उन्होंने माह जून में वेस्ट बंगाल मूल के सौविक सरकार को बतौर नौकर रखा था।

जो यहां गुडग़ांव में टीकरी गांव सेक्टर-48 में रहता था। उन्होंने सौविक सरकार की आईडी भी ली हुई थी। सौविक सरकार 18 नवंबर की सुबह करीब साढ़े नौ बजे उनके कार्यालय से नौ लाख रुपये, एक मोबाइल व एक ऑफिस रिकॉर्ड की फाईल लेकर फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश आरंभ कर दी।

Tags

Next Story