नौकर मालिक के पांच लाख रुपये व बाइक लेकर फरार, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किया केस दर्ज

नौकर मालिक के पांच लाख रुपये व बाइक लेकर फरार, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किया केस दर्ज
X
नौकर 5 लाख रुपए और बाइक लेकर फरार हो गया। दुकानदार ने बलदेव नगर पलिस को वारदात की शिकायत दी है। एक दिन पहले नौकरी पर रखे नौकर को दुकानदार ने पेमेंट लेने के लिए डेराबस्सी भेजा था लेकिन वह वापस नहीं लौटा।

नौकर 5 लाख रुपए और बाइक लेकर फरार हो गया। दुकानदार ने बलदेव नगर पलिस को वारदात की शिकायत दी है। एक दिन पहले नौकरी पर रखे नौकर को दुकानदार ने पेमेंट लेने के लिए डेराबस्सी भेजा था लेकिन वह वापस नहीं लौटा। अंबाला शहर कके मॉडल टाउन के रहने वाले अरुण गुप्ता ने बताया कि उसका बल्डिगिं नर्मिाण सामग्री का काम है। पहले उसके पास वाल्मीकि मंदिर के पास रहने वाले आदत्यि कुमार उर्फ हन्नी ने करीब डेढ़ साल नौकरी की लेकिन बाद में वह छोड़कर चला गया था। गुप्ता ने बताया कि 13 दिसंबर को ही आदत्यि दोबारा उनके पास नौकरी करने आया था।

उन्होंने आदत्यि को काम पर रख लिया था। आदत्यि ने उसे बताया था कि अब वह उसके पिता के पास शांति नगर नजदीक जेल चुंगी सहारनपुर में रह रहा है। आदत्यि उनकी पार्टी को माल देने व उनसे पैसे लेने का काम करता था। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने सेक्टर-8 पंचकूला के रहने वाले सुनील कुमार से 5 लाख रुपए रकम लेनी थी। उसने आदत्यि को बुधवार को ही सुनील कुमार के पास डेराबस्सी पेमेंट लेने भेजा था। सुनील ने आदत्यि को 5 लाख रुपए दे दिए थे। आदत्यि बुधवार शाम 6 बजे तक इंतजार करने के बाद भी अंबाला नहीं पहुंचा। उसने आदत्यि को फोन करके पूछा तो उसने बताया था कि वह लालडू पहुंच गया है लेकिन आदत्यि वापस अंबाला नहीं पहुंचा। बताया कि आदत्यि उसके 5 लाख रुपए और बाइक लेकर फरार हो गया है। बलदेव नगर थाना पुलिस ने धारा 408 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story