CET Exam पर सरकार को झटका : पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट ने 5 व 6 अगस्त की परीक्षा पर लगाया स्टे

CET Exam पर सरकार को झटका : पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट ने 5 व 6 अगस्त की परीक्षा पर लगाया स्टे
X
सीईटी परीक्षा को लेकर पंजाब व हरियाणा हाइकोर्ट ने सरकार को बड़ा झटका दिया है। हाइकोर्ट ने इस परीक्षा पर स्टे लगा दिया है, जिसके कारण छात्रों की उम्मीद एक बार फिर टूटती नजर आ रही है। हालांकि हरियाणा सरकार की तरफ से इस मामले में हाइकोर्ट से अर्जेंट अपील पर सुनवाई करने की गुजारिश की गई है, जिस पर कोर्ट भी तैयार हो गया है।

Haryana : हरियाणा सरकार की तरफ से 5 व 6 अगस्त को होने वाली सीईटी परीक्षा को लेकर पंजाब व हरियाणा हाइकोर्ट ने सरकार को बड़ा झटका दिया है। हाइकोर्ट ने इस परीक्षा पर स्टे लगा दिया है, जिसके कारण छात्रों की उम्मीद एक बार फिर टूटती नजर आ रही है। हालांकि हरियाणा सरकार (Haryana Government) की तरफ से इस मामले में हाइकोर्ट से अर्जेंट अपील पर सुनवाई करने की गुजारिश की गई है, जिस पर कोर्ट भी तैयार हो गया है। अब देखना यह होगा कि हाइकोर्ट का सीईटी को लेकर अंतिम निर्णय क्या होगा। परीक्षा होंगी या नहीं, यह तो कोर्ट के निर्णय के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। इस बारे में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि कोर्ट का ऑर्डर अभी नहीं मिला है। जल्द ही ऑर्डर मिलने पर परीक्षा को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

हरियाणा में सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले छात्रों को एक बार फिर से झटका लगा है। पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट ने 5 व 6 अगस्त की परीक्षा पर स्टे लगा दिया है, जिसके कारण छात्रों की उम्मीद एक बार फिर टूटने जा रही है। हालांकि सरकार इस मामले में हाइकोर्ट में अर्जेंट सुनवाई की गुजारिश कर चुकी है और अर्जेंट सुनवाई भी हो रही है, लेकिन शनिवार व रविवार को परीक्षा होगी या नहीं, इस पर निर्णय कोर्ट के ऊपर निर्भर करता है। सरकार ने अपनी तरफ से परीक्षा के लिए सभी तैयारियां कर रखी है। हरियाणा रोडवेज की बसाें को भी तैयार कर रखा है ताकि वे अभ्यार्थियों को निशुल्क परीक्षा केंद्र तक ले जा सके और वापस ला सके। फिलहाल तो परीक्षा को लेकर ही संशय बना हुआ है कि परीक्षा होगी या नहीं। सरकार के साथ छात्र भी हाइकोर्ट के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - Home Minister Anil Vij बोले : नूंह हिंसा में अब तक 102 एफआईआर दर्ज, 202 लोग गिरफ्तार

Tags

Next Story