Rewari : ट्रांसपोर्टर पर गोली चलाने के आरोप में सात आरोपी गिरफ्तार, ब्लॉक समिति चेयरमैन छत्रपाल भी शामिल

Rewari : ट्रांसपोर्टर पर गोली चलाने के आरोप में सात आरोपी गिरफ्तार, ब्लॉक समिति चेयरमैन छत्रपाल भी शामिल
X
आरोप है कि सतीश पहलवान ने अपने साथ आधा दर्जन से अधिक लोगों को लेकर कमल के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद कमल पर फायरिंग कर दी। गोली उसके कंधे में लगी थी।

Rewari News : गत 21 जून की रात बावल के पोस्को चौक के निकट एक ट्रांसपोर्टर पातुहेड़ा निवासी कमल पर गोली चलाने के आरोप में कसोला पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में बावल ब्लॉक समिति चेयरमैन छत्रपाल उर्फ टिंकू भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

कंपनियों में गाड़ी लगाने को लेकर कमल और सतीश पहलवान के बीच विवाद हो गया था। कमल रात को पोस्को चौक पर कुछ लोगों के साथ बैठा हुआ था। आरोप है कि सतीश पहलवान ने अपने साथ आधा दर्जन से अधिक लोगों को लेकर कमल के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद कमल पर फायरिंग कर दी। गोली उसके कंधे में लगी थी। कमल को एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था। पुलिस ने कई आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने मामले के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तारी में शामिल आरोपी

जिन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनमें पातुहेड़ा निवासी सतीश पहलवान, छत्रपाल उर्फ टिंकू, सुरेंद्र उर्फ पहलवान, संदीप उर्फ अंटा, राजेश उर्फ गोलू, आसलवास निवासी तेजपाल उर्फ तेजा व नीची भांडोर निवासी विनय उर्फ मोनूद शामिल हैं। हथियार बरामद करने के लिए पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें- भाटला में फिर शरारती तत्वों ने अंबेडकर की प्रतिमा को किया खंडित, मुकदमा दर्ज, ग्रामीणों में रोष

Tags

Next Story