नगर निगम का शिकंजा : बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा न कराने पर कॉलेज समेत सात फैक्ट्रियां सील

नगर निगम का शिकंजा : बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा न कराने पर कॉलेज समेत सात फैक्ट्रियां सील
X
सील करने के बाद महाराजा अग्रसेन कॉलेज ने पार्ट पेमेंट के रूप में दस लाख रुपये जमा करवा दिए हैं। वहीं, एक फैक्टरी मालिक ने भी अपना टैक्स जमा करवा दिया। जिसके बाद कॉलेज व फैक्टरी पर लगाई सील खोल दी गई।

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर

नगर निगम प्रशासन द्वारा बकाया प्रॉपर्टी टैक्स धारकों में शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शनिवार को नगर निगम की टीम ने बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाने पर महाराजा अग्रसेन कॉलेज व एक दुकान समेत सात फैक्ट्रियों को सील कर दिया। इन पर लगभग 1.27 करोड़ रुपये प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है।

निगम के आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के निर्देश पर शनिवार को निगम के क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया के नेतृत्व में टीम महाराजा अग्रसेन कॉलेज में पहुंची और उसके गेट को सील कर दिया और गेट पर नोटिस चस्पा दिया। जिस पर लिखा था कि यह संपत्ति प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाने पर सील की गई है। मौके पर क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया ने बताया कि महाराजा अग्रसेन कॉलेज पर ब्याज सहित लगभग 89 लाख रुपये का टैक्स बकाया है। सील करने के बाद महाराजा अग्रसेन कॉलेज ने पार्ट पेमेंट के रूप में दस लाख रुपये जमा करवा दिए हैं। वहीं, एक फैक्टरी मालिक ने भी अपना टैक्स जमा करवा दिया। जिसके बाद कॉलेज व फैक्टरी पर लगाई सील खोल दी गई।

बकाया प्रॉपर्टी धारकों पर निगम की कार्रवाई भी जारी रहेगी। प्रॉपर्टी टैक्स के बाद बकाया किरायेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद निगम की टीम ने सरस्वती कॉलोनी स्थित अमरनाथ गोयल की दुकान, गंगा नगर कॉलोनी में फैक्टरी, तेजली गेट स्थित पीयू फैक्टरी, अमादलपुर रोड स्थित प्लाईवुड इंडस्ट्रीज को सील कर दिया। इसके बाद निगम की टीम यमुनानगर जोन के गांव दौलतपुर पहुंची। यहां निगम की टीम ने सॉ मिल फैक्टरी व खजूरी रोड रायपुर स्थित फैक्टरी को सील किया। इन पर लगभग 38 लाख रुपये टैक्स बकाया है। सील करने के बाद इन पर चेतावनी नोटिस चस्पाए गए। निगम अधिकारियों ने बकाया प्रॉपर्टी टैक्स धारकों को तुरंत टैक्स जमा करवाए जाने की हिदायत दी। साथ ही प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाने पर प्रॉपर्टियां सील किए जाने की चेतावनी दी।

Tags

Next Story