चोरी का नया तरीका : सात लोगों के लिए होटल में बुक कराए सात कमरे, सभी कमराें से ले गया एलईडी टीवी

चोरी का नया तरीका : सात लोगों के लिए होटल में बुक कराए सात कमरे, सभी कमराें से ले गया एलईडी टीवी
X
आरोपित रात्रि को चकमा देकर होटल के पिछले हिस्से से सीढ़ी लगाकर फरार हो गया। कमरों के पर्दों की रस्सी बनाकर इस कार्य में अंजाम दिया गया। होटल में प्रवेश करने व गैलरी में टहलने की उसकी फोटो सीसीटीवी में कैद हुई हैं।

हरिभूमि न्यूज : मंडी अटेली

शातिर लोग चोरी व ठगी करने के नए तरीके तलाश कर आमजन को अपने जाल में फंसा रहे हैं। चोरी करने का नया तरीका अटेली शहर में स्थित होटल पीएमजी का है। यहां रविवार को एक व्यक्ति ने अपनी कंपनी के सात कर्मी बताकर होटल में अलग-अलग सात कमरे बुक करवाए। सभी कमरों में एक-एक व्यक्ति ठहरा। सोमवार सुबह जब होटल कर्मी कमरे में गए तो एक के बाद एक सभी सात कमरों में से एलईडी गायब थी। 32 ईंची एक एलईडी की कीमत 22 हजार बताई जा रही है। मामला समझ सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो सच्चाई सामने आ गई। होटल मालिक की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस होटल में जमा करवाए गए आधार कार्ड वाले व्यक्ति की तलाश में जुट गई है।

होटल मालिक ने अटेली थाने में रूम बुक करवाने वाले व्यक्ति के खिलाफ एलईडी चोरी करने की सोमवार को शिकायत प्रेेषित की है। होटल में जमा की आईडी में उसका नाम भानुप्रताप तथा पता बिहार राज्य के बेगुसराय जिले के गांव अकोपुर बसीह लिखा हुआ है। होटल पीएमजी के मालिक महाबीर ने बताया कि रविवार को दिन में करीब 11 बजे एक व्यक्ति ने किसी कंपनी के कर्मचारी होने की बात कहते हुए होटल के सात कमरे बुक कराए थे। रूम का प्रतिदिन का किराया व दूसरी शर्तें जानने उपरांत उन्होंने उस दिन 3 हजार काउंटर पर जमा करवा दिए। उन्होंने बताया कि उसने सात कमरे तीन दिन के लिए बुक करवा कर रात्रि को उसके अन्य साथियों के होटल में आने की बात कही।

इसलिए सभी रूम की चाबी ताले में लटकाने के लिए होटल कर्मी को बोल दिया। होटल मालिक ने बताया कि जब कर्मी ने उनसे खाना आदि के लिए पूछा तो उन्होंनेे कहा कि उसके साथी कंपनी से ही खाना खाकर आएंगे। इस दौरान उस शातिर व्यक्ति ने सात रूमों की एलईडी अखाड़ कर अपने कब्जे में ली। इसके अलावा हार्ड डिस्क काे भी नुकसान पहुंचाया। रात्रि को वह चकमा देकर होटल के पिछले हिस्से से सीढ़ी लगाकर फरार हो गया। एलईडी को रूम के पर्दों की रस्सी बनाकर इस कार्य में अंजाम दिया। होटल मालिक ने बताया कि जब सुबह होटल के कर्मी रूम में गए तो यह रूम यह नजारा देख कर दंग रहे गये। होटल में प्रवेश करने व गैलरी में टहलने की उसकी फोटो सीसीटीवी में कैद हुई हैं।

Tags

Next Story