कई बड़े औद्योगिक क्षेत्रों ने 15 मई तक शटडाउन की घोषणा की

कई बड़े औद्योगिक क्षेत्रों ने 15 मई तक शटडाउन की घोषणा की
X
यह शटडाउन प्रतिवर्ष जून माह में लगाया जाता था, जो प्रबंधनों ने कोरोना महामारी (Corona Epidemic) से निपटने के लिए मई माह में लगा दिया। इससे पूर्व हीरो मोटोकॉर्प व मारुति मारुति सुजुकी भी शटडाउन की घोषणा कर चुकी हैं।

गुरुग्राम : कोरोना से औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों व कर्मचारियों को बचाने के लिए कई बड़े औद्योगिक क्षेत्रों नेआगामी 15 मई तक शटडाउन की घोषणा कर दी है। यानि कि यह लॉकडाउन जैसी स्थिति ही रहेगी। इस दौरान इन प्रतष्ठिानों में रखरखाव की व्यवस्था की जाएगी और इन सेवाओं में लगे श्रमिकों व कर्मचारियों को ही सीमित संख्या में शटडाउन के दौरान प्रतिष्ठानों में बुलाया गया है।

होण्डा मोटर्स ने भी देश के विभिन्न प्रदेशों स्थित चारों प्लांटों गुरुग्राम के मानेसर, राजस्थान के टपूकड़ा आदि में एक मई से 15 मई तक शटडाउन की घोषणा कर दी है। यह शटडाउन प्रतिवर्ष जून माह में लगाया जाता था, जो प्रबंधनों ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए मई माह में लगा दिया। इससे पूर्व हीरो मोटोकॉर्प व मारुति सुजुकी भी शटडाउन की घोषणा कर चुकी हैं। इन प्रतिष्ठनों को कलपुर्जे उपलब्ध कराने वाले करीब 400 ज्वाइंट वैंचर्स में भी शटडाउन लगा दिया गया है। यानि कि वहां पर भी लॉकडाउन जैसी स्थिति ही रहेगी।

जानकारों का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों और कोरोना उपचार में आ रही समस्याओं को देखते हुए कामगारों की ओर से भी प्रबंधन पर शटडाउन लगाने का दबाव चला आ रहा था और ये कामगार लॉकडाउन की मांग करने लगे थे। प्रतिष्ठान के संचालकों का कहना है कि इस प्रक्रिया से स्थिति को सामान्य करने का प्रयास किया जाएगा।

Tags

Next Story