सीवरेज के पानी को साफ करके खेती के लिए किया जाएगा प्रयोग, योजना पर काम शुरू

महेश कुमार यादव : महेंद्रगढ़
गांव डुलाना स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) को अपग्रेड कर दिया गया है। अब सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) से पानी को साफ करके किसानों को खेती के लिए प्रयोग किया जाएगा। अपग्रेड की सभी कागजी कार्यवाही पूरी हो गई है। जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से एक ठेकेदार को टीडब्ल्यूडब्ल्यू कार्य सौंप दिया है।
बता दें कि जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव डुलाना में 6.5 एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) प्लांट बनाया हुआ है। एसटीपी से पानी को साफ करके डुलाना माइनर या गांव के जंगल में छोड़ा जा रहा है। अब हर साल बेकार बह जाने वाले हजारों लीटर सीवरेज के रि-ट्रीट वाटर को फसल सिंचाई के लिए प्रयोग करने की योजना पर काम शुरू हुआ है। इसके तहत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाले पानी को किसानों को सिंचाई के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। जिले के किसानों को अब सिंचाई एंव जल संसाधन विभाग की ओर से निर्धारित रेट पर खेती के लिए पानी उपलब्ध कराया जाएगा। सबसे पहले जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को अपग्रेड करने का काम किया जाएगा। काम पूरा होने के बाद सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की ओर से टैंक बनाकर पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इसके बाद मिकाडा विभाग की ओर से टैंक से खेतों के लिए पाइप लाइन बिछाकर खेती के लिए किसानों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
पांच करोड़ की लागत हो रहा अपग्रेड
जनस्वास्थ्य विभाग के जेई दीपक ने बताया कि विभाग की ओर से सभी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है। एक ठेकेदार को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट अपग्रेड कराने का काम शुरू कर दिया गया है। पांच करोड़ की लागत से एसटीपी को अपग्रेड किया जाएगा। एक वर्ष एसटीपी को अपग्रेड करने का काम पूरा कर दिया जाएगा।
डुलाना से दुलोठ पाइप लाइन से टैंक में भेजा जाएगा पानी
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभियंता कृष्ण कुमार ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से काम अपग्रेड का काम पूरा होने के बाद सिंचाई एवं संसाधन विभाग की ओर से एसटीपी के पास टैंक में पानी एकत्रित किया जाएगा। इसके बाद गांव डुलाना से दुलोठ तक करीब 17.5 किलोमीटर की पाइप लाइन बिछाई जाएंगी। इसके अलावा गांव दुलोठ में करीब पांच एकड़ में टैंक बनाकर पानी एकत्रित किया जाएगा। टैंक के लिए ग्राम पंचायत की ओर से जमीन उपलब्ध करा दी गई है। गांव दुलोठ में बनने वाले टैंक से दुलोठ, खेड़की, पल्ह व गडानियां के किसानों को खेती के लिए पानी उपलब्ध कराया जाएगा। चारों गांवों में 1400 एकड़ तक खेती के लिए पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा। टैंक निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद मिकाडा विभाग की ओर से खेतों में पानी उपलब्ध कराने के लिए पाइप लाइन बिछाई जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS